हिसार: बरवाला के नया गांव में गोबरधन योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर बनवाया गया गोबर गैस संयंत्र जिला हिसार को वैश्विक पहचान दिलाएगा. ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित होने वाला यह देश का संभवत: पहला संयंत्र होगा. यह प्लांट ग्रामीण क्षेत्र को स्वच्छता का मार्ग अपनाने को प्रेरित करेगा.
एडीसी एएस मान ने किया गैस संयंत्र का निरीक्षण
एडीसी एएस मान ने नया गांव में गोबरधन योजना के गैस संयंत्र का निरीक्षण किया और इसके संचालन के संबंध में ग्रामीणों को जरूरी बातें बताईं. इस दौरान स्कूली छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए.
'कम दरों पर मिलेगी रसोई गैस'
अतिरिक्त उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने ग्रामीणों और विशेषकर महिलाओं को बधाई दी. साथ ही उन्हें बताया कि इस संयंत्र में गांव के सभी पशुओं का गोबर उपयोग होगा. जिससे महिलाओं को सिर पर गोबर ढोने से मुक्ति मिलेगी. इसके साथ ही गांव में घर-घर तक पाइप लाइन के माध्यम से एलपीजी के मुकाबले एक-तिहाई कम दरों पर रसोई गैस पहुंचाई जाएगी.
9 महीने में किया तैयार
उन्होंने बताया कि इस गोबर गैस संयंत्र का शिलान्यास 29 अगस्त 2018 को किया गया था. जिसे अधिकारियों, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों के संयुक्त प्रयासों और कड़ी मेहनत के चलते 9 महीने की अवधि में बनकर तैयार किया गया है.