हिसार: हिसार के लोगों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही हिसार के लोगों के लिए रेल सेवा शुरू होने वाली है. रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जयपुर-हिसार, डेगाना-हिसार और हिसार-बीकानेर ट्रेनें चलाई जाएंगी.
वहीं एक मार्च से सामान्य टिकट खिड़की भी खोलने के आदेश जारी हो चुके हैं. ऐसे में इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को टिकट रिजर्वेशन करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यात्रि सामान्य खिड़की से टिकट लेकर इन ट्रेनों में सफर कर सकते हैं. वहीं यात्रियों को किराया भी पुराना ही देना होगा.
एक मार्च से खुलेगी सामान्य टिकट खिड़की
इस बारे में यातायात निरीक्षक अजय गौतम ने बताया कि एक मार्च से सामान्य टिकट खिड़की खोल दी जाएगी. वहीं चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर दीपचंद ने कहा कि इन तीनों ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को पुराना किराया ही देना होगा.
ये भी पढ़ें: 22 फरवरी से 35 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होगा शुरू, किराया होगा मेल जितना
कौन ट्रेन कब पहुंचेगी हिसार?
जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 04891, डेगाना-हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा एक मार्च से अगले आदेश तक डेगाना से दोपहर 12:35 बजे रवाना होकर रात 9:25 बजे हिसार पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 04898, हिसार-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 2 मार्च से अगले आदेश तक हिसार से रात को 2:50 बजे रवाना होकर सुबह 9:20 बजे बीकानेर पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: अच्छी खबर: 11 महीने बाद हरियाणा में लोकल ट्रेनें शुरू, पहले से ज्यादा देना होगा किराया
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04897, बीकानेर-हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 2 मार्च से अगले आदेश तक बीकानेर से शाम 6:30 बजे रवाना होकर रात 12:50 बजे हिसार पहुंचेंगी. गाड़ी संख्या 09791, जयपुर-हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 1 मार्च से अगले आदेश तक जयपुर से सुबह 5:15 बजे रवाना होकर दोपहर 1:40 बजे हिसार पहुंचेंगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09792, हिसार-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 1 मार्च से अगले आदेश तक हिसार से दोपहर 2:20 बजे रवाना होकर रात को 10:55 बजे जयपुर पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: पानीपत में 11 महीने बाद शुरू हुई पैसेंजर ट्रेन, यात्रियों को मिली राहत