हिसार: हरियाणा में फसलों का मुआवजा नहीं मिलने के विरोध में किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे है. ऐसे में शुक्रवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम हिसार स्थित अपने आवास पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से साथ बैठक करने (Dushyant Chautala in Hisar) पहुंचे थे. जिसके चलते प्रदर्शनकारी किसानों ने डिप्टी सीएम का विरोध करने की योजना बनाई. हालांकि यह बात डिप्टी सीएम तक पहुंच गई, जिसके बाद दुष्यंत चौटाला ने किसानों को बातचीत के लिए निवास पर आमंत्रित भी किया.
जिसके बाद किसानों का एक शिष्टमंडल उपमुख्यमंत्री से बातचीत करने के लिए अर्बन स्टेट उनके निवास स्थान पर पहुंचा, लेकिन इस दौरान किसानों के मंडल में शरारती तत्वों के माहौल खराब करने और किसानों के इंतजार करने के बाद डिप्टी सीएम से मुलाकात नहीं होने पर किसान बिफर गए. किसानों ने उपमुख्यमंत्री पर घर बुलाकर बेज्जती करने और बिना मुलाकात किए वापस चले जाने के आरोप (Farmers accused on Dushyant Chautala) भी लगाए. हालांकि बाद में कुछ लोगों ने मध्यस्थता करते हुए उपमुख्यमंत्री से बातचीत करने के लिए किसानों को वापस बुला (Farmer meeting with Dushyant Chautala in Hisar) लिया.
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पहुंचे पानीपत, ताऊ देवी लाल के भक्त की बेटियों की शादी में हुए शामिल
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव दिलबाग सिंह हुड्डा ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री को इस प्रकार घर बुलाकर किसानों की बेज्जती करने का कोई हक नहीं है. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम उनसे मुलाकात की मीटिंग को बीच में छोड़कर निकल गए थे, लेकिन कुछ लोगों ने निवेदन कर उन्हें बातचीत के लिए वापस बुलाया. जिसके बाद दुष्यंत चौटाला ने पूरे मामले पर 10 दिन में कार्रवाई करने की बात कही. वहीं किसानों का कहना है कि अगर 10 दिन के अंदर उनकी फसलों का मुआवजा सही नहीं मिला और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP