हिसार: नारनौंद में बिजली कर्मचारी 8 दिन से धरने पर हैं. इन कर्मचारियों का आरोप है कि निगम के अधिकारियों ने दो बिजली कर्मचारियों पर नाजायज एफआईआर दर्ज करवाई है, साथ उनको सस्पेंड कर दिया है. जिससे नाराज कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर कर रहे हैं. धरने पर बैठे कर्मचारियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन के राज्य प्रधान सुरेश राठी ने कहा कि बिजली निगम प्रबंधन लगातार कर्मचारी विरोधी फैसले ले रहा है और कर्मचारियों पर चार्जशीट दायर करा रहा है. उन्होंने कहा कि निगम प्रबंधन की ओर से मामूली दोष पर कर्मचारियों को निलंबित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि बिजली निगम मुख्य प्रबंधक शत्रु कपूर बिजली निगम को पिछले 3 सालों से मुनाफे में बता रहे हैं. ये सब इन कर्मचारियों की मेहनत के बलबूते पर ही संभव हुआ है. सुरेश राठी ने कहा कि निगम प्रशासन कर्मचारियों की जायज मांगों का समाधान करे. निगम प्रबंधन कर्मचारियों की मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के बजाय लगातार कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहा है. जिससे कर्मचारी मानसिक दबाव में काम कर रहे हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में पद खाली पड़े हैं, लेकिन काम का ठेका प्राइवेट कंपनियों को दिया जा रहा है. समय से रीडिंग नहीं ली जा रही. हजारों की संख्या में बिल बांटने को पड़े हैं. जिस कारण लाइन लॉसेस का काम बढ़ता जा रहा है. उसका दोष भी विभाग की ओर से इन कर्मचारियों पर डाला जा रहा है.