हिसार के नारनौंद में महिला दिवस के मौके पर बुजुर्ग महिलाओं को सम्मानित किया गया. बता दें कि नारनौंद की दादा देवराज धर्मशाला के पास किसान आंदोलन के समर्थन में धरना दिया जा रहा है. महिला दिवस के मौके पर धरने की कमान क्षेत्र की महिलाओं ने संभाली.
महिला दिवस के मौके पर धरने का संचालन महिलाओं ने किया. इस दौरान महिलाओं ने झांसी की रानी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर धरने की शुरुआत की. उसके बाद गांव की बुजुर्ग महिलाओं को सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें: 10 मार्च को हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस लाएगी अविश्वास प्रस्ताव, बीजेपी ने जारी किया व्हिप
धरने का नेतृत्व कर रही महिला मीना ने कहा कि आज हमने महिला दिवस के मौके पर नारनौंद में चल रहे धरने की कमान संभाली है.आज हमने सबसे पहले रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. उन्होंने बताया कि महिलाओं का सच्चा सम्मान तब होगा जब केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले.
ये भी पढ़ें: किसानों के मुद्दे को सुलझाकर उन्हें घर भेजने का काम करे केंद्र और हरियाणा सरकार- देवेंद्र बबली
धरने का नेतृत्व कर रही मीना ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को कमजोर ना समझे. अब महिलाएं भी किसान आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लेंगी. जिससे किसान आंदोलन को और मजबूती मिल सके.