हिसार: हांसी में हिसार-दिल्ली बाइपास पर स्कोडा सवार स्क्रेप व्यापारी से 80 हजार की लूट का मामला सामने आया है. आई-20 सवार तीन बदमाशों ने व्यापारी की कार को जबरदस्ती साइड रुकवाया और फिर 80 हजार की लूट को अंजाम दिया.
हिसार निवासी स्क्रेप व्यापारी विनोद ने बताया की वो अपने ड्राइवर वेद प्रकाश के साथ रोहतक माल खरीदने जा रहे थे. उनकी स्कोडा गाड़ी की पिछली सीट पर 80 हजार रुपये कैश एक बैग में रखे थे. जब वो हांसी बाइपास पर कुंदनापुर गांव का फ्लाइओवर पार कर रहे थे तब एक सफेद रंग की आई-20 कार में सवार तीन युवकों ने उनकी गाड़ी को साइड रुकवाया. ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी रोकी तो तीनों युवकों ने डंडों ने कार पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़िए: ओमान के सुल्तान का था मेवात से विशेष लगाव, उनकी याद दिलाता रहेगा अल आफिया अस्पताल
व्यापारी से 80 हजार की लूट
हमले में कार के शीशों को टूट गए और युवक पिछली सीट पर रखे बैग को लेकर फरार हो गए. व्यापारी ने बताया कि तीनों युवकों के हाथ में ना ही पिस्तौल थी और ना ही उन्होंने नकाब पहना हुआ था. फिलहाल पुलिस ने व्यापारी के बायन दर्ज कर लिए हैं. साथ ही पुलिस व्यापारी के ड्राइवर वेदप्रकाश से भी पूछताछ कर रही है.