ETV Bharat / state

हिसार: हर हाथ को रोजगार, समृद्ध होगा हर परिवार- दुष्यंत चौटाला

पूर्व सांसद और जेजेपी के युवा नेता दुष्यंत चौटाला लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. दुष्यंत विधानसभा चुनाव के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं. साथ ही घोषणा पत्र में रोजगार जैसे मुद्दे को अहम जगह दिए जाने की तैयारी है.

author img

By

Published : Jun 25, 2019, 10:43 AM IST

दुष्यंत चौटाला, जेजेपी नेता

हिसार: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से ही हरियाणा में विपक्षी दलों ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला लगातार बैठकें कर रहे हैं. सोमवार को हांसी पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने चौधरी रिजॉर्ट में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी प्रदेश के हर वर्ग को समृद्ध बनाने के लिए घोषणा पत्र जारी करेगी. सत्ता में आने पर पार्टी ने जो-जो वादे किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा. जिससे हर वर्ग के व्यक्ति को समृद्ध बनाया जाएगा.

'75 प्रतिशत नौकरियां हरियाणा के युवाओं के लिए होगी आरक्षित'
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए हम प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार मेरा अधिकार कानून लेकर आएगी जिससे कि हर हाथ को काम की गारंटी होगी. उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में प्रदेश की 75 प्रतिशत नौकरियां हरियाणा के युवाओं के लिए आरक्षित की जाएगी. सरकारी नौकरियों के आवेदन के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी, परीक्षा गृह जिले में होगी.

'मजदूरों के लिए 14 हजार रुपए निर्धारित किया जाएगा'
उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश के युवाओं के हाथ में रोजगार नहीं होगा, उन्हें अच्छी शिक्षा नहीं मिलेगी तब तक हर परिवार समृद्ध नहीं हो सकता. किसान, मजदूर, कमेरे वर्ग के परिवार की आय सुनिश्चित करने के लिए न्यूनतम वेतन 14 हजार रुपए निर्धारित किया जाएगा.

'शहीद को दी जाएगी 50 लाख की सहायता राशि'
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जींद जिले में शहीदे आजम भगत सिंह की सबसे उंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी. वीरगति को प्राप्त सभी अर्ध सैनिक बलों के जवानों को भी शहीद का दर्जा दिलवाया जाएगा. शहीद सैनिकों के परिवार को 50 लाख रुपये की धनराशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी.

हिसार: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से ही हरियाणा में विपक्षी दलों ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला लगातार बैठकें कर रहे हैं. सोमवार को हांसी पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने चौधरी रिजॉर्ट में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी प्रदेश के हर वर्ग को समृद्ध बनाने के लिए घोषणा पत्र जारी करेगी. सत्ता में आने पर पार्टी ने जो-जो वादे किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा. जिससे हर वर्ग के व्यक्ति को समृद्ध बनाया जाएगा.

'75 प्रतिशत नौकरियां हरियाणा के युवाओं के लिए होगी आरक्षित'
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए हम प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार मेरा अधिकार कानून लेकर आएगी जिससे कि हर हाथ को काम की गारंटी होगी. उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में प्रदेश की 75 प्रतिशत नौकरियां हरियाणा के युवाओं के लिए आरक्षित की जाएगी. सरकारी नौकरियों के आवेदन के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी, परीक्षा गृह जिले में होगी.

'मजदूरों के लिए 14 हजार रुपए निर्धारित किया जाएगा'
उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश के युवाओं के हाथ में रोजगार नहीं होगा, उन्हें अच्छी शिक्षा नहीं मिलेगी तब तक हर परिवार समृद्ध नहीं हो सकता. किसान, मजदूर, कमेरे वर्ग के परिवार की आय सुनिश्चित करने के लिए न्यूनतम वेतन 14 हजार रुपए निर्धारित किया जाएगा.

'शहीद को दी जाएगी 50 लाख की सहायता राशि'
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जींद जिले में शहीदे आजम भगत सिंह की सबसे उंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी. वीरगति को प्राप्त सभी अर्ध सैनिक बलों के जवानों को भी शहीद का दर्जा दिलवाया जाएगा. शहीद सैनिकों के परिवार को 50 लाख रुपये की धनराशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी.

Intro:जेजेपी का वायदा हर हाथ को रोजगार, समृद्ध होगा हर घर-परिवार-दुष्यंत चौटाला Body:जननायक जनता पार्टी हर वर्ग को साथ लेकर नए विजन, युवा सोच के साथ उन्नत हरियाणा बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी प्रतिबद्धता को लेकर जेजेपी प्रदेश के हर युवा के हाथ में रोजगार और हर घर-परिवार को समृद्ध करने के लक्ष्य के साथ विधानसभा चुनावों में उतरेगी। जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला ने ने आज चौधरी रिजॉर्ट में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित किया । दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी प्रदेश के हर वर्ग को समृद्ध बनाने के लिए घोषणा पत्र जारी करेगी। सत्ता में आने पर पार्टी द्वारा किए गए वायदों को हर हाल में पूरा किया जाएगा जिससे प्रत्येक घर में चाहे वृद्ध हो, विद्यार्थी हों, महिलाएं हों, किसान, मजदूर, दुकानदार, व्यापारी, सैनिक, युवा हो, या फिर सरकारी कर्मचारी, उनके लिए नीतियां बनाएंगे ताकि हर व्यक्ति की आमदनी बढ़े। प्रदेश की जनता सरकार को जो टैक्स देती है, उन्हें इस टैक्स के बदले सरकार से उन्हें बेहतर सुविधाएं मिले और उनका उनका जीवन स्तर उंचा हो। Conclusion:दुष्यंत चौटाला ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए जेजेपी प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार मेरा अधिकार कानून लेकर आएगी जिससे कि हर हाथ को काम की गारंटी होगी। निजी क्षेत्र में प्रदेश की 75 प्रतिशत नौकरियां हरियाणा के युवाओं के लिए आरक्षित की जाएगी। सरकारी नौकरियों के आवेदन के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी, परीक्षा गृह जिले में होगी। प्रदेश के हर शहर-कस्बे में रोजगार मेले लगाए जाएंगे। रोजगार मेले में युवाओं को उनकी योग्यतानुसार रोजगार प्रदान करने हेतु कंपिनयों के वरिष्ठ पदाधिकारी स्वयं मौजूद रहेंगे। दिल्ली, गुरुग्राम आदि बड़े शहरों में हरियाणा के युवाओं के लिए छात्रावास खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश के युवाओं के हाथ में रोजगार नहीं होगा, उन्हें अच्छी शिक्षा नहीं मिलेगी तब तक हर परिवार समृद्ध नहीं हो सकता। किसान, मजदूर, कमेरे वर्ग के परिवार की आय सुनिश्चित करने के लिए न्यूनतम वेतन 14 हजार रुपए निर्धारित किया जाएगा, एक दिन की न्यूनतम मजदूरी 600 रुपये होगी। जींद जिले में शहीदे आजम भगत सिंह की सबसे उंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। वीरगति को प्राप्त सभी अर्ध सैनिक बलों के जवानों को भी शहीद का दर्जा दिलवाया जाएगा। शहीद सैनिकों के परिवार को 50 लाख रुपये की धनराशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। फसलों के दामों पर 10 प्रतिशत या 100 रूपए की दर से अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा। फसल को समर्थन मूल्य से कम दर पर खरीदने को अपराध घोषित कर ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान किया जाएगा। सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन नीति बहाल की जाएगी। उन्होने कहा की जेजेपी द्वारा चलाई जा रही तीनों मुहिमों को लेकर कार्यकार्ताओं को बताया कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि आगामी 1 जुलाई से जेजेपी रोजगार, कर्जमाफी व वृद्धावस्था पेंशन तीन प्रमुख विषयों को लक्ष्य मानकर उस पर पूरी तरह से फोकस करेगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता 10 जुलाई तक जेजेपी की आगामी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि पार्टी क ार्यक र्ताओं की कड़ी मेहनत के समक्ष भाजपा के सारे हवाई दावे ध्वस्त हो जाएंगे और प्रदेश में जेजेपी की सरकार बनने का रास्ता प्रशस्त हो जाएगा।
बाईट -दुस्यंत चौटाला ,जेजेपी नेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.