हिसारः डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पीडब्ल्यूडी बीएंड आर विश्राम गृह में आज जनसमस्याएं सुनीं. जिले के विभिन्न गांवों से आए 700 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याएं व शिकायतें उपमुंख्यमंत्री के सामने रखीं. लोगों की समस्याओं को सुनते हुए डिप्टी सीएम ने कुछ का निपटान मौके पर किया तो वहीं कुछ समस्याओं को संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए दुष्यंत चौटाला ने इनके जल्द समाधान के निर्देश दिए.
रोडवेज के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसें होंगी शामिल- दुष्यंत
सूबे के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए बहुत गंभीर है. एनजीटी के कार्बन उत्सर्जन पर रोक के प्रयासों के बीच प्रदेश सरकार ने अन्य उपायों के साथ ही अब हरियाणा रोडवेज के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसें शामिल करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि ये बसें सिटी बस सर्विस से लेकर अंतर-जिला सेवाओं के लिए इस्तेमाल की जाएंगी.
6 महीने में हिसार एयरपोर्ट का विस्तार- दुष्यंत
दुष्यंत चौटाला से हिसार एयरपोर्ट की सेवाओं के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिसार एयरपोर्ट रनवे के विस्तार के लिए एनवायरन्मेंट क्लीयरेंस मांगी है. इससे हिसार एयरपोर्ट से दूसरे चरण की हवाई सेवाएं शुरू हो सकेंगी. रनवे विस्तार के मार्ग में एक नाले व महिला बाल विकास विभाग के एक केंद्र की अड़चन को हटाने का प्रस्ताव भी मंजूर हो गया है. उन्होंने कहा कि अगले 6 माह में एयरपोर्ट रनवे का विस्तार करने का मार्ग प्रशस्त होगा.
60 दिनों में लिए ऐतिहासिक निर्णय- दुष्यंत
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने अपने वर्तमान कार्यकाल के प्रथम 60 दिन में ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं. सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा केंद्र परीक्षार्थियों के गृह जिला के 50 किलोमीटर के दायरे में बनाने का फैसला लिया है. इसी प्रकार पेंशन लाभार्थियों के हित में 250 रुपये प्रतिमाह पेंशन में बढ़ोतरी की गई है. निचली अदालत से लेकर उच्च न्यालायल तक हिंदी भाषा का प्रयोग शुरू किया गया है. जिससे ग्रामीण अंचल के लोगों को न्यायालय के फैसलों को समझने में आसानी होगी.
ये भी पढ़ेंः सिरसाः भारत बंद के दिन बस चलाई तो हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर का मुंह काला कर दिया
प्रदेश की सरकार जनता के लिए कर रही है काम- दुष्यंत
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश सरकार की अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाओं व नीतियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित में हर वो निर्णय लागू कर रही है जिसमें आमजन का हित निहित है. इससे पहले उन्होंने जनसमस्याएं सुनीं. इस दौरान उन्होंने कुछ समस्याओं का निपटारा मौके पर किया तो वहीं कुछ समस्याओं के समाधान के आदेश दिए.
बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
जिले के शहरी व ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिलने व अपनी समस्याएं बताने के लिए विश्राम गृह पहुंची. लोगों ने सम्मान भत्ता, पेंशन, मूलभूत सुविधाओं, बिजली कनेक्शन, पेयजल आपूर्ति, बीपीएल राशन कार्ड, गलियों-सडक़ों, बीमा मुआवजा व नौकरी दिलाने सहित अन्य मांगें उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सामने रखी.