हिसार: किसानों के कड़े विरोध के बीच वीरवार को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हिसार पहुंचे. दुष्यंत चौटाला के हिसार आने की खबर मिलते ही भारी संख्या में किसान एयरपोर्ट चौक पर इक्ट्ठा हो गए. महिलाएं भी काले झंडे लेकर दुष्यंत चौटाला का विरोध करने पहुंची. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया.
सबसे पहले दुष्यंत चौटाला हिसार एयरपोर्ट पर उतरे. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए वो एयरपोर्ट पर ही करीब दो घंटे रुके रहें. इस बीच सुरक्षा बलों ने किसानों का समझाने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हुए. नतीजा ये रहा कि दुष्यंत चौटाला को करीब दो घंटे एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा.
इसके बाद दुष्यंत चौटाला हेलीकॉप्टर के जरिए हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में उतरे. भारी पुलिस की सुरक्षा में दुष्यंत चौटाला यूनिवर्सिटी से लघु सचिवालय पहुंचे. यहां दुष्यंत चौटाला ने एचपी पेट्रोलियम द्वारा दिए गए 40 पेयजल टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये भी पढ़ें- हिसार एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का विरोध, किसानों ने दिखाए काले झंडे
किसान जब लघु सचिवालय विरोध करने के लिए पहुंचने लगे तो डिप्टी सीएम ने शिकायत सुनने का कार्यक्रम रद्द कर दिया. इसके बाद दुष्यंत चौटाला ने कड़ी सुरक्षा में हिसार के आज़ाद नगर में एक शादी समारोह में शिरकत की.