हिसार: नारनौंद में शुक्रवार को दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी की रैली को संबोधित किया. जेजेपी से पंडित राम कुमार गौतम नारनौद से उम्मीदवार हैं. उसी के तहत आज नारनौंद की नई अनाज मंडी में एक रैली का आयोजन किया गया. जिसमें जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने सभा को संबोधित किया.
'बीजेपी कभी शाह को बुलाती है कभी मोदी को'
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व रैलियां कर रहा है और उनका मुकाबला आपके बेटे से है, इसलिए बीजेपी डरी हुई है और वो कभी अमित शाह को बुलाती है कभी नरेंद्र मोदी को बुलाती है लेकिन आने वाला समय जेजेपी का है.
ये भी पढ़ें- मैंने वीर जवानों के लिए नतमस्तक होकर अनुच्छेद 370 की बलि दी है- पीएम मोदी
'बीजेपी वाले सिर्फ ये कहते हैं मोदी ने 370 हटा दी'
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ये वह लोग हैं जिन्होंने एससी/एसटी की छात्रवृत्ति में भी 24 करोड़ का घोटाला किया. भाजपा वालों के भाषण सुनो कोई ये नहीं कहेगा कि 5 साल में खट्टर ने ये कर दिया ये सिर्फ एक चीज कहते हैं कि मोदी ने 370 हटा दी मोदी ने कश्मीर खाली करा दिया मोदी ने बम फेंक दिए.
विवाह खट्टर का है फोटो मोदी के लगाते हैं- दुष्यंत चौटाला
दुष्यंत चौटाला बोले, मैं तो ये भी कहता हूं कि ये मोदी के नाम पर वोट मांगते हैं लेकिन हरियाणा में विवाह तो खट्टर का है और फोटो मोदी की लगाते हैं. दुष्यंत ने कहा कि बीजेपी में घबराहट है और उसी घबराहट के तहत ये मुझको बंदर बोलते हैं और कहते हैं कि आग लगाता घूम रहा है.
भारी बहुमत से जीतेंगे राम कुमार गौतम- दुष्यंत
सभा को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नारनौंद की जनता ने आज दिखा दिया है कि आने वाला समय जेजेपी का है और राम कुमार गौतम यहां से भारी बहुमत से जीतेंगे. मैं तो कहता हूं कि 30 हजार वोटों से ज्यादा दादा राम कुमार गौतम नारनौंद हलके से जीतेंगे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव: मोदी बोले- हरियाणा में 'चलता है' ईब ना चालेगा, देश लूटने वाले जेल जाएंगे