हिसार: शुक्रवार को उप पुलिस अधीक्षक हांसी विनोद शंकर व कल्याण निरीक्षक पुष्पा देवी ने गांव भाटोल जाटान निवासी शहीद जस्सा राम को श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस दौरान विनोद शंकर ने कहा कि शहादत युगों-युगों तक याद रखी जाती हैं. हम रहें न रहें लेकिन वतन पर मिटने वालों की शहादत को हमेशा नमन किया जाता रहा है और किया जाता रहेगा. उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जाएगा.
बता दें कि जुलाई 1987 को दरियापुर गांव के पास उग्रवादियों से लड़ते हुए सिपाही जसा राम वासी भटोल जाटान ने अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे. आज उनकी याद में भाटोल जाटान गांव के स्कूल में जहां पर शहीद जसा राम ने पढ़ाई की थी वहां फोटो लगाई गई व एक पर्दशनी लगाई गई.
स्कूल में कार्यक्रम आयोजित करके शहीद की पत्नी को कम्बल भेट किये गए और दूसरे शहीद टेकराम वासी चनौत गांव बागनवाला में पुलिस व ग्रामीणों के साथ मुठभेड़ में फरवरी सन 2002 में शहीद हो गए थे.
ये भी पढ़ें- योगेश्वर दत्त के पक्ष में है माहौल, बीजेपी जीतेगी और आगे बढ़ेगी- संदीप सिंह
इस दौरान शहीद की प्रतिमा लगाई गई. गांव के स्कूल में जहां शहीद की पढ़ाई हुई थी वहां पर जाकर उप पुलिस अधीक्षक श्री विनोद शंकर व कल्याण निरक्षक पुष्पा देवी ने जा कर शहीद की पत्नी को कम्बल भेट करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी.