ETV Bharat / state

बिना तथ्यों के विरोध करता है विपक्ष- डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा - केंद्र सरकार दूसरा कार्यकाल एक साल पूरा

केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो चुका है. सरकार के कामकाज को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत की हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने. बातचीत के दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई साथ ही विपक्ष के सवालों का भी जवाब दिया.

Deputy Speaker Ranbir Gangwa
Deputy Speaker Ranbir Gangwa
author img

By

Published : May 31, 2020, 12:37 PM IST

हिसार: केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो चुका है. इस मौके पर एक तरफ सत्तापक्ष अपनी उपलब्धियां गिनवा रहा है तो दूसरी तरफ विपक्ष सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े कर रहा है. सरकार के कामकाज को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत की हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने. बातचीत के दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई साथ ही विपक्ष के सवालों का भी जवाब दिया.

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि मोदी सरकार ने देश हित में कई ऐतिहासिक और कड़े फैसले लिए हैं. चाहे वो जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का मुद्दा हो या फिर तीन तलाक का. विपक्ष के आरोपों पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ राजनीति करना है. वो बात बिना बात बयानबाजी करने के लिए बहाना ढूंढ़ते रहते हैं.

सरकार के कामकाज को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत की हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने.

संकल्प पत्र के सवाल पर गंगवा ने कहा कि एक-एक कर बीजेपी सभी घोषणाओं को पूरा कर रही है. उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दे ऐसे भी थे जो संकल्प पत्र में थे ही नहीं. देश हित को देखते हुए सरकार ने उन्हें भी पूरा किया है. लॉकडाउन पर रणबीर गंगवा ने कहा कि सही समय पर सही फैसला कर हम कोरोना महामारी को कुछ हद तक रोकने में कामयाब हुए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि जबतक इसकी वैक्सीन नहीं बनती तबतक हम सबकों सतर्क रहना होगा.

ये भी पढ़ें- HC की कार्यवाही पर लॉकडाउन का असर, कामकाज ठप होने से लंबित पड़े केस

विपक्ष के सवालों पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि विरोध करना विपक्ष की परंपरा बन चुका है. दुख की बात ये है कि विपक्ष बिना तथ्यों पर आधारित विरोध करता है. यदि विपक्ष के पास तथ्य है तो सामने लाया जाए. मेरा पानी मेरी विरासत योजना के सवाल पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि सरकार किसानों का भला करना चाहती है. किसानों की आमदनी दोगुनी हो, सरकार इस दिशा में काम कर रही है.

हिसार: केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो चुका है. इस मौके पर एक तरफ सत्तापक्ष अपनी उपलब्धियां गिनवा रहा है तो दूसरी तरफ विपक्ष सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े कर रहा है. सरकार के कामकाज को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत की हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने. बातचीत के दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई साथ ही विपक्ष के सवालों का भी जवाब दिया.

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि मोदी सरकार ने देश हित में कई ऐतिहासिक और कड़े फैसले लिए हैं. चाहे वो जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का मुद्दा हो या फिर तीन तलाक का. विपक्ष के आरोपों पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ राजनीति करना है. वो बात बिना बात बयानबाजी करने के लिए बहाना ढूंढ़ते रहते हैं.

सरकार के कामकाज को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत की हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने.

संकल्प पत्र के सवाल पर गंगवा ने कहा कि एक-एक कर बीजेपी सभी घोषणाओं को पूरा कर रही है. उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दे ऐसे भी थे जो संकल्प पत्र में थे ही नहीं. देश हित को देखते हुए सरकार ने उन्हें भी पूरा किया है. लॉकडाउन पर रणबीर गंगवा ने कहा कि सही समय पर सही फैसला कर हम कोरोना महामारी को कुछ हद तक रोकने में कामयाब हुए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि जबतक इसकी वैक्सीन नहीं बनती तबतक हम सबकों सतर्क रहना होगा.

ये भी पढ़ें- HC की कार्यवाही पर लॉकडाउन का असर, कामकाज ठप होने से लंबित पड़े केस

विपक्ष के सवालों पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि विरोध करना विपक्ष की परंपरा बन चुका है. दुख की बात ये है कि विपक्ष बिना तथ्यों पर आधारित विरोध करता है. यदि विपक्ष के पास तथ्य है तो सामने लाया जाए. मेरा पानी मेरी विरासत योजना के सवाल पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि सरकार किसानों का भला करना चाहती है. किसानों की आमदनी दोगुनी हो, सरकार इस दिशा में काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.