हिसारः 1 अप्रैल से शुरू हो रही फसल खरीद के सभी प्रबंधों को सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बुधवार को आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधियों तथा खरीद एजेंसियों के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान उपायुक्त ने 1 अप्रैल से 15 मई तक होने वाली रबी फसलों की खरीद को लेकर आढ़तियों से विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया और उनकी समस्याएं जानी.
12 प्रतिशत से ज्यादा नमी हुई तो सुखाकर लानी होगी फसल
बैठक में जिला प्रधान छबीलदास केडिया, नारनौंद अनाज मण्डी एसोसिएशन के प्रधान कुलदीप गौतम और उकलाना के आढ़ती श्याम सुन्दर बसंल ने विभिन्न विषय रखे. इनमें खरीद के दौरान गेंहू में आने वाली घटती, गेंहू का भुगतान, 12 प्रतिशत से अधिक की नमी वाली फसल को मण्डी में सुखाकर लाने, आढ़त, अनाज मण्डी में जगह की कमी, मण्डी में डै्रनेज सिस्टम, नमी मापक यंत्र, मंडियों में साफ-सफाई तथा मंडियों में स्पीड ब्रेकर इत्यादि विषय प्रमुख थे.
ये भी पढ़ेंः फसल खरीद पर देरी से भुगतान होने पर किसानों को मिलेगा 9 प्रतिशत ब्याज
इन विषयों पर उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने संबंधित अधिकारियों से आगामी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आढ़ती फसल खरीद में हर सभंव सहयोग करें. प्रशासन की तरफ से आढ़तियों को खरीद में आने वाली समस्याओं के समाधान में पूर्ण सहयोग किया जाएगा. आढ़त के संबंध में जिला खाद्य एवं पूर्ति नियन्त्रक अशोक शर्मा द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा जारी की जाने वाली खरीद पॉलिसी अनुसार इस बारे में आगामी कार्रवाई कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ेंः 1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं और सरसों की खरीद, 48 घंटे में उठान ना होने पर ट्रांसपोर्टर पर लगेगा जुर्माना
बैठक में बताया गया कि शैड्यूल प्रशासन द्वारा जारी किया जाएगा. नमी मापक यंत्र के संबंध में जिला नियन्त्रक द्वारा अवगत करवाया गया कि सभी यंत्र कैलीब्रेट करवा लिए गए हैं. इसी प्रकार से धर्मकांटे को लेकर आढ़तियों के सुझाव पर उपायुक्त ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियन्त्रक को निर्देश दिए कि इस बारे में लीगल मैट्रोलोजी विभाग को धर्मकांटे कैलीब्रेट करवाने के लिए लिख दिया जाए.
ये भी पढ़ेंः बजट 2021: सीएम मनोहर लाल ने बताया इस साल कितनी होगी फसल की खरीद