हिसार: हरियाणा के हिसार जिले के गांव मिरकां में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या (murder in hisar) करने का मामला सामने आया है. दरअसल उक्त युवक पर पानी की मोटर चोरी करने के शक में ये हमला किया गया. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के ही कई युवकों ने युवक विनोद, उसके दो साथी संदीप और भाल सिंह को बीच रास्ते रोक कर पीटा है. मृतक युवक विनोद दलित समुदाय से था और हमलावर दूसरे समुदाय से थे जिसके चलते यह मामला जातीय तूल भी पकड़ सकता है.
दलित अधिकारों के एक्टिविस्ट रजत कल्सन भी अस्पताल में परिजनों से मिलने पहुंचे. परिजनों ने बताया कि उनके गांव के ही कई युवक सुबह विनोद को पूछने आए थे तो परिजनों बताया कि वो मजदूरी करने के लिए चला गया है. इसके बाद युवकों ने विनोद और उसके साथी संदीप व भाल सिंह को पूछताछ के बहाने रास्ते में रोका. वे युवक तीनों को पकड़कर पहले खेत में ले गए और फिर वहां उनकी पिटाई की.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में रेप पीड़िता के साथ फिर किया रेप, कई महीनों तक बनाकर रखा बंधक
उसके बाद गांव में ले जाकर भी तीनों को डंडों से बुरी तरह से पीटा गया. पिटाई करने वाले युवकों ने गांव के सरपंच को फोन करके बुलाया कि उन्होंने मोटर चोरी करने वालों को पकड़ लिया है. जब गांव का सरपंच वहां पहुंचा तब तक विनोद की मौत को चुकी थी और संदीप व भाल सिंह बुरी तरह से तड़प रहे थे. सरपंच ने पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया.
मौके पर पहुंची आजाद नगर थाना पुलिस ने विनोद व अन्य को अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टर ने विनोद को मृत घोषित कर दिया. वहीं दोनों घायलों का इलाज हिसार के निजी अस्पताल में चल रहा है. विनोद के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP