ETV Bharat / state

बीजेपी के कार्यक्रम में दी गई फर्जी वोट डालने की ट्रेनिंग !

सुरेश भट्ट (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 4:25 PM IST

Updated : Apr 17, 2019, 6:32 PM IST

2019-04-17 16:24:27

BJP प्रदेश संगठन मंत्री का विवादित बयान, बोले- बाहर वाला वोट, मरा हुआ और फर्जी वोट सबकी व्यवस्था करनी है

क्लिक कर देखें वीडियो

हिसार: चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी हरियाणा के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने विवादित बयान दिया है. सुरेश भट्ट अपने कार्यकर्ताओं के ऐसी नसीहत दे रहे हैं. जो गैर कानूनी है. चुनाव आयोग इस इस बयान पर बड़ी कार्रवाई भी कर सकता है.

बीजेपी हरियाणा के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने विवादित बयान दिया है. सुरेश भट केंद्रीय इस्पात मंत्री वीरेंद्र सिंह के साथ उनके बेटे के चुनाव प्रचार को लेकर उकलाना विधानसभा के पन्ना प्रमुखों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने यह विवादित बयान दिया. जिसमें सीधे तौर पर वह कार्यकर्ताओं को फर्जी मतदान के लिए उकसाते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें वह कार्यकर्ताओं को फर्जी मतदान के टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं.

क्या बोले सुरेश भट
बाहर रहने वाला वोट, मरा हुआ वोट, फर्जी वोट, इन सबकी व्यवस्था करनी है. क्या व्यवस्था करनी है. हम सब जानते हैं. अगर उसका वोट होना है तो कहां होना है और नहीं तो नहीं होना है. इन सारी व्यवस्थाओं को करते हुए हमें अपना-अपना पन्ना जितवाने की पूरी व्यवस्था करना है. अगर हमने अपना-अपना पन्ना जीत लिया तो क्या होगा. क्या होगा पन्ना जीतकर. पन्ना जीतेंगे तो बूथ जीतेंगे और बूथ जीतेंगे तो चुनाव जीतेंगे.

2019-04-17 16:24:27

BJP प्रदेश संगठन मंत्री का विवादित बयान, बोले- बाहर वाला वोट, मरा हुआ और फर्जी वोट सबकी व्यवस्था करनी है

क्लिक कर देखें वीडियो

हिसार: चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी हरियाणा के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने विवादित बयान दिया है. सुरेश भट्ट अपने कार्यकर्ताओं के ऐसी नसीहत दे रहे हैं. जो गैर कानूनी है. चुनाव आयोग इस इस बयान पर बड़ी कार्रवाई भी कर सकता है.

बीजेपी हरियाणा के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने विवादित बयान दिया है. सुरेश भट केंद्रीय इस्पात मंत्री वीरेंद्र सिंह के साथ उनके बेटे के चुनाव प्रचार को लेकर उकलाना विधानसभा के पन्ना प्रमुखों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने यह विवादित बयान दिया. जिसमें सीधे तौर पर वह कार्यकर्ताओं को फर्जी मतदान के लिए उकसाते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें वह कार्यकर्ताओं को फर्जी मतदान के टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं.

क्या बोले सुरेश भट
बाहर रहने वाला वोट, मरा हुआ वोट, फर्जी वोट, इन सबकी व्यवस्था करनी है. क्या व्यवस्था करनी है. हम सब जानते हैं. अगर उसका वोट होना है तो कहां होना है और नहीं तो नहीं होना है. इन सारी व्यवस्थाओं को करते हुए हमें अपना-अपना पन्ना जितवाने की पूरी व्यवस्था करना है. अगर हमने अपना-अपना पन्ना जीत लिया तो क्या होगा. क्या होगा पन्ना जीतकर. पन्ना जीतेंगे तो बूथ जीतेंगे और बूथ जीतेंगे तो चुनाव जीतेंगे.

NEWS BY - SAJJAN KUMAR / HISAR
SLUG - CONTROVERSIAL STATEMENT BY SURESH BHATT (BJP SANGATHAN MANTRI)
TOTAL FILE - 01
FEED PATH - LINKS


भाजपा हरियाणा के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने एक विवादित बयान दिया है। सुरेश भट केंद्रीय इस्पात मंत्री वीरेंद्र सिंह के साथ उनके बेटे के चुनाव प्रचार को लेकर उकलाना विधानसभा के पन्ना प्रमुखों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने यह विवादित बयान दिया, जिसमें सीधे तौर पर वह कार्यकर्ताओं को फर्जी मतदान के लिए उकसाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें वह कार्यकर्ताओं को फर्जी मतदान के टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं।

क्या बोले सुरेश भट


---- बाहर रहने वाला वोट... मरा हुआ वोट..फर्जी वोट.. इन सबकी व्यवस्था करनी है..... क्या व्यवस्था करनी है..हम सब जानते हैं ...अगर उसका वोट होना है तो कहाँ होना है और नहीं तो नहीं होना है ....  इन सारी व्यवस्थाओ को करते हुए हमे अपना-अपना पन्ना जितवाने की पूरी व्यवस्था करना है ....अगर हमने अपना-अपना पन्ना जीत लिया तो क्या होगा  ....क्या होगा पन्ना जीतकर...पन्ना जीतेंगे तो बूथ जीतेंगे ...और बूथ जीतेंगे तो चुनाव जीतेंगे।

- सुरेश भट्ट, भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री हरियाणा






Last Updated : Apr 17, 2019, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.