हिसार: चीनी सीमा पर शहीद हुए 20 सैनिकों के सम्मान में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धाजंलि दी. गलवान घाटी में हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार के दिन प्रदेश भर में कांग्रेस द्वारा सलाम दिवस के रूप में मनाया गया.
श्रद्धांजलि सभा में भारी संख्या में कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने गलवान घाटी में 20 शहीद जवानों को शहादत पर नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि इस घटना में हमारे सैनिक शहीद हुए हैं. उन्हें हम शत शत हृदय से नमन करते हैं.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि चीन की कायरता और मूर्ख हरकतों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक बहादुरों की तरह लड़ते हुए शहीद हुए हैं और हमारे सैनिकों ने चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि भारत के क्षेत्र में कोई घुसपैठ नहीं हुई, जबकि पैंगोग झील पर पिछले 2 महीने से चीनी सैनिकों का कब्जा है.
इस बात को पीएम मोदी को देश के सामने बताना चाहिए. गर्ग ने कहा कि चीन एक गद्दार देश हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो बयान दिया है वो निदंनीय बयान है. उनके इस बयान से चीनी मीडिया को काफी मदद मिली है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को ये बताना चाहिए कि चीनी सैनिकों ने हमारी कितनी जमीन पर कब्जा किया.
ये भी पढे़ं- हरियाणा ने चीन के 2 पेंडिंग टेंडर किए रद्द- सीएम मनोहर लाल