हिसार: हरियाणा सरकार की नीतियों और बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस आगामी 16 फरवरी को प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन करने जा रही है. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता बजरंग दास गर्ग ने बताया की हिसार के पारिजात चौक पर सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर एक बजे तक सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के नेतृत्व में प्रदेश स्तर पर धरने प्रदर्शन किए जाएंगे. कांग्रेस का सरकार पर आरोप है की सरकार के पास ना तो योजना है और ना ही नियत है. गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि से रसोई का बजट बिगड़ेगा है. वहीं महंगाई पहले ही अपने चरम पर है.
ये भी पढ़िए: दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन चिंताजनक, राष्ट्रीय स्तर पर मंथन की जरुरत- हुड्डा
कांग्रेस प्रवक्ता बजरंग दास गर्ग ने कहा की केंद्र और हरियाणा सरकार की गलत नीतियों के विरोध में आगामी 16 तारीख को प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के नेतृत्व में प्रदर्शन किए जाएंगे. उन्होंने बताया की हिसार के पारिजात चौक पर भी सुबह साढ़े 10 बजे से एक बजे तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा की कांग्रेस एससी, एसटी, ओबीसी और आम लोगों के साथ खड़ी है.