हिसार: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने पैट्रोल, डीजल, रसोई गैस और रेलवे के किरायों में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ शनिवार को डीसी कार्यालय के सामने मोदी सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताया.
पार्टी के सदस्य कामरेड सुरेश कुमार ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद से पैट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और अब उसने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उन्होंने कहा कि ये महंगाई उस समय हो रही है जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम बेहद कम है.
ये भी पढ़ें: करनाल: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ सड़क पर किया प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण मोदी सरकार द्वारा पैट्रोल और डीजल पर एक्साइज की कीमतें बढ़ाना है. पिछले साल मार्च के बाद से केंद्र सरकार ने पैट्रोल पर 13 रुपये और डीजल पर 16 रुपये एक्साइज में बढ़ौतरी की है.
उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया में तेल पर सबसे ज्यादा टैक्स लगाने वाला देश है. इस प्रकार मोदी सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट का फायदा जनता को देने की बजाय अपना खजाना भरने और अपने यार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम किया है.
ये भी पढ़ें: महंगाई के खिलाफ एकजुट होकर प्रदर्शन भी नहीं कर सके कांग्रेसी!
कामरेड सुरेश कुमार ने कहा कि इसी प्रकार केंद्र सरकार ने लोगों की 'अनावश्यक यात्रा' रोकने के नाम पर किरायों में दो से तीन गुणा बढ़ोतरी गुपचुप तरीके से की है, जबकि रेलवे की सामान्य सेवा अभी तक बहाल भी नहीं की गई है.