फतेहाबाद: सिरसा रोड स्थित एयरटेल एक्सचेंज में आधी रात को बड़ी डकैती की वारदात सामने आई है. गाड़ी में आए तीन लोगों ने यहां मौजूद टेक्नीशियन को पिस्तौल दिखाकर उसके हाथ पांव बांध दिए, उसके मुंह पर टेप लगा दी और एक्सचेंज से महंगे उपकरण चोरी कर ले गए. उपकरण चोरी होने के बाद शहर भर में एयरटेल के टावर पर चलने वाले निजी कंपनी का वाईफाई नेटवर्क ठप हो गया.
फतेहाबाद एयरटेल एक्सचेंज में चोरी: फतेहाबाद ही नहीं रतिया और टोहाना क्षेत्र में भी निजी कंपनी का वाई-फाई नेटवर्क बाधित रहा. फतेहाबाद में 79 लोकेशन के टावर का कार्य बाधित रहे. जिन्हें सुचारू करने के लिए बाहर से इंजीनियर्स को बुलाना पड़ा. इसके लिए नए उपकरण भी मंगवाने पड़े. चोरी किए गए उपकरणों की कीमत 80 लाख से लेकर एक करोड़ तक बताई जा रही है. उधर शहर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुटी है.
टेक्नीशियन को बनाया बंधक: एयरटेल एक्सचेंज में मौजूद इंजीनियर संजीव ने बताया कि बीती रात टेक्नीशियन सतीश ड्यूटी पर मौजूद था. रात को करीब डेढ़ बजे लाइट चली गई, जिस पर वो जनरेटर चलाने के लिए उठा, इतने में गाड़ी में आए तीन लोग साथ लगते स्कूल की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे का मुंह दूसरी तरफ कर दीवार फांदकर अंदर घुस आए. उनमें से एक ने सतीश पर पिस्तौल तान दी और फिर टेप से उसका मुंह बंद कर दिया.
वाईफाई नेटवर्क रहा बाधित: संजीव ने बताया कि तीनों ने इसके बाद सतीश के हाथ पांव भी बांध दिए और उसके दोनों फोन छीन लिए. इसके बाद युवकों ने एक्सचेंज में नेटवर्क के लिए लगे 6 महंगे उपकरण चोरी कर लिए और वहां से फरार हो गए. संजीव ने बताया कि उपकरण बहुत महंगे हैं, जिनकी कीमत करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर: उन्होंने बताया कि उपकरण चोरी की वजह से शहर में 79 जगह लगे एयरटेल के टावर से चलने वाले वाईफाई कनेक्शन पर सप्लाई बाधित है. फोन कॉलिंग व इंटरनेट चालू है. इसके अलावा रतिया टोहाना में भी वाईफाई नेटवर्क रुक गया. जिसे जल्द से जल्द ठीक किया गया. पुलिस को मामले की जानकारी दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में दिनदहाड़े टूट रहे ताले, 60 हजार की नगदी और जेवरात हुए पार
ये भी पढ़ें- सिविल अस्पताल में चोरों का आतंक बरकरार, ग्रिल समेत इन चीजों की हुई चोरी