ETV Bharat / state

हिसार: थाने में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई भिडंत, SHO समेत कई पुलिसकर्मी व ग्रामीण घायल - हिसार बरवाला थाना

Hisar Crime News: हिसार के एक थाने में बुधवार को पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के बीच जमकर लात घूंसे चले. इस घटना में एसएचओ व तीन पुलिसकर्मी समेत कई ग्रामीण भी घायल हुए हैं.

hisar police villagers fight
hisar police villagers fight
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 4:29 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 8:47 AM IST

हिसार: जिले के बरवाला थाना में बुधवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत (hisar police villagers fight) हो गई. इस घटना में एसएचओ सुखजीत सिंह व तीन पुलिसकर्मी समेत कई ग्रामीण भी घायल हुए हैं. इसी बीच कुंभा गांव के बुजुर्ग ने जहर भी पी लिया इससे विवाद और भी गरमा गया. फिलहाल जहर पीने वाली ग्रामीण, घायल पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों को बरवाला के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. खुद पुलिस कप्तान लोकेंद्र सिंह भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक बरवाला थाने के अंतर्गत आने वाले गांव कुंभा खेड़ा में दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. इसको लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया था. क्रॉस केस को लेकर ग्रामीण बरवाला थाने आ गए और पंचायत में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा था. एक ग्रामीण अपने फोन में इस घटनाक्रम की वीडियो बना रहा था तो मौके पर मौजूद एसएचओ ने युवक को वीडियो बनाने से मना किया. उसके पास खड़े पुलिसकर्मियों ने युवक को वीडियो बनाने से रोका तो आपस में धक्का-मुक्की होने लगी.

थाने में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई भिडंत

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में हॉरर किलिंग के मामले में 16 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा

देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई. थाने में मौजूद पुलिसकर्मी और ग्रामीण आपस में भिड़ गए और हालात तनावपूर्ण हो गए. जिला मुख्यालय पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो पुलिस की कई गाड़ियां बरवाला थाने के लिए रवाना हो गई. पुलिस और ग्रामीणों की शिकायत के बाद जब सूचना गांव में पहुंची तो कुंभा गांव में रोष फैल गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण बरवाला थाने में पहुंचने के लिए रवाना होने लगे. वहीं दूसरी तरफ पुलिस बल भी बड़ी संख्या में बरवाला थाने में पहुंचा और डीएसपी और एसपी स्तर के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि पुलिसकर्मियों ने थाने के भीतर उनकी पिटाई की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए हिसार एसपी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए एक अलग पुलिस टीम गठित की है, जो इस मामले की जांच करेगी. एसपी लोकेंद्र सिंह का कहना है कि जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

यह था मामला- बरवाला थाना में एक महिला ने छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए गांव कुंभा के सुखदेव, अंकित, प्रवीन व सुशील के खिलाफ शिकायत दी थी. आरोप था कि इन लोगों ने उसका रास्ता रोकने व उसके साथ छेड़छाड़ की है. पुलिस ने 11 मार्च को धारा 354, 341, 354ए, 354बी 452, 506 व 34 आईपीसी के तहत सुखदेव, अंकित, प्रवीन व सुशील के खिलाफ मामला दर्ज किया था. मामले की जांच अधिकारी एचसी निर्मला ने बताया कि मामले को लेकर दोनों पक्षों को पुलिस थाने बुलाया गया था. जिसके बाद पुलिस थाने में वीडियो बनाने को लेकर पुलिस व ग्रामीण आपस में भिड़ गए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

हिसार: जिले के बरवाला थाना में बुधवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत (hisar police villagers fight) हो गई. इस घटना में एसएचओ सुखजीत सिंह व तीन पुलिसकर्मी समेत कई ग्रामीण भी घायल हुए हैं. इसी बीच कुंभा गांव के बुजुर्ग ने जहर भी पी लिया इससे विवाद और भी गरमा गया. फिलहाल जहर पीने वाली ग्रामीण, घायल पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों को बरवाला के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. खुद पुलिस कप्तान लोकेंद्र सिंह भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक बरवाला थाने के अंतर्गत आने वाले गांव कुंभा खेड़ा में दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. इसको लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया था. क्रॉस केस को लेकर ग्रामीण बरवाला थाने आ गए और पंचायत में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा था. एक ग्रामीण अपने फोन में इस घटनाक्रम की वीडियो बना रहा था तो मौके पर मौजूद एसएचओ ने युवक को वीडियो बनाने से मना किया. उसके पास खड़े पुलिसकर्मियों ने युवक को वीडियो बनाने से रोका तो आपस में धक्का-मुक्की होने लगी.

थाने में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई भिडंत

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में हॉरर किलिंग के मामले में 16 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा

देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई. थाने में मौजूद पुलिसकर्मी और ग्रामीण आपस में भिड़ गए और हालात तनावपूर्ण हो गए. जिला मुख्यालय पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो पुलिस की कई गाड़ियां बरवाला थाने के लिए रवाना हो गई. पुलिस और ग्रामीणों की शिकायत के बाद जब सूचना गांव में पहुंची तो कुंभा गांव में रोष फैल गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण बरवाला थाने में पहुंचने के लिए रवाना होने लगे. वहीं दूसरी तरफ पुलिस बल भी बड़ी संख्या में बरवाला थाने में पहुंचा और डीएसपी और एसपी स्तर के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि पुलिसकर्मियों ने थाने के भीतर उनकी पिटाई की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए हिसार एसपी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए एक अलग पुलिस टीम गठित की है, जो इस मामले की जांच करेगी. एसपी लोकेंद्र सिंह का कहना है कि जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

यह था मामला- बरवाला थाना में एक महिला ने छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए गांव कुंभा के सुखदेव, अंकित, प्रवीन व सुशील के खिलाफ शिकायत दी थी. आरोप था कि इन लोगों ने उसका रास्ता रोकने व उसके साथ छेड़छाड़ की है. पुलिस ने 11 मार्च को धारा 354, 341, 354ए, 354बी 452, 506 व 34 आईपीसी के तहत सुखदेव, अंकित, प्रवीन व सुशील के खिलाफ मामला दर्ज किया था. मामले की जांच अधिकारी एचसी निर्मला ने बताया कि मामले को लेकर दोनों पक्षों को पुलिस थाने बुलाया गया था. जिसके बाद पुलिस थाने में वीडियो बनाने को लेकर पुलिस व ग्रामीण आपस में भिड़ गए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 24, 2022, 8:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.