हिसार: मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी योजना के परियोजना निदेशक डॉक्टर राकेश गुप्ता ने अधिकारियों के साथ बैठक की. परियोजना निदेश ने बैठक में ई-ऑफिस को लेकर अभी तक हुए काम की समीक्षा की. राकेश गुप्ता ने बैठक में कहा कि ई-ऑफिस की दिशा में बेहतरीन काम करने वाले जिलों को प्रदेश स्तर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सम्मानित करेंगे.
उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, इसलिए सभी जिलों में 25 दिसम्बर से पहले ई-ऑफिस से संबंधित विभिन्न कार्यों को पूरा कर लिया जाए. हिसार में इस दिशा में अभी तक हुए बेहतरीन कार्य की सराहना करते हुए डॉ. राकेश गुप्ता ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई दी.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने जिला में ई-ऑफिस को लेकर अभी तक हुए प्रगति की जानकारी दी. डॉक्टर राकेश गुप्ता ने सभी अधिकारियों से कहा कि पेपरलैस कामकाज की दिशा में ई-ऑफिस महत्वपूर्ण एवं बेहतरीन विकल्प है, इसलिए सभी कार्यालयों में भौतिक रूप से फाइलों का आदान-प्रदान बंद करते हुए केवल ई-फाइल को ही स्वीकार किया जाए.
ये भी पढ़ें- एक शस्त्र लाइसेंस पर 2 से अधिक हथियार रखने वाले धारकों का लाइसेंस होगा रद्द
अनीश यादव ने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली से पारदर्शिता बढ़ेगी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी. वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान उन्होंने सीएम विंडो व सरल पोर्टल आदि योजनाओं की भी समीक्षा की. सीएम विंडो की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम विंडो सिस्टम लोगों को जल्द व बेहतर तरीके से समाधान करने की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसकी निगरानी मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने स्तर पर कर रहे हैं.