हिसार: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को हिसार में जनसंवाद कार्यक्रम में जनता की समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में जनता दरबार में समस्या सुनने के दौरान हंगामा हो गया. मुख्यमंत्री ने सबसे पहले हेलीकॉप्टर से हिसार एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. उसके बाद अर्बन स्टेट टू में लेफ्टिनेंट जनरल की याद में बनाए गए नए मार्ग का उद्घाटन भी किया.
हिसार की गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से लोगों की समस्याएं सुनने के लिए जनता दरबार लगाया गया. इस दौरान मतलोड़ा निवासी एक बुजुर्ग अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. इस दौरान जोर-जोर से बोलने पर पुलिस ने उसे गेट पर ही रोक दिया. इसके बाद बुजुर्ग हंगामा करने लगा. चिल्लाने की आवाज सुनकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उसे अपने पास बुलाया और समस्या पूछी.
-
प्रदेश की जनता को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाना मेरा कर्तव्य है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) March 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज हिसार में बनने जा रहे एयरपोर्ट का हवाई सर्वेक्षण कर प्रगति कार्यों का जायजा लिया।
साथ ही संबंधित अधिकारियों को शेष कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। pic.twitter.com/bQcT2PmFMB
">प्रदेश की जनता को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाना मेरा कर्तव्य है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) March 12, 2023
आज हिसार में बनने जा रहे एयरपोर्ट का हवाई सर्वेक्षण कर प्रगति कार्यों का जायजा लिया।
साथ ही संबंधित अधिकारियों को शेष कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। pic.twitter.com/bQcT2PmFMBप्रदेश की जनता को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाना मेरा कर्तव्य है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) March 12, 2023
आज हिसार में बनने जा रहे एयरपोर्ट का हवाई सर्वेक्षण कर प्रगति कार्यों का जायजा लिया।
साथ ही संबंधित अधिकारियों को शेष कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। pic.twitter.com/bQcT2PmFMB
लेकिन बुजुर्ग पृथ्वी सिंह मुख्यमंत्री को ही कहने लगा कि आपने मेरे खिलाफ लड़ाई छेड़ रखी है. इस बात पर मुख्यमंत्री ने बुजुर्ग से पूछा आपका कौन सा विभाग है. आप अपनी शिकायत दे दीजिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 8 साल से सीएम विंडो पर 13 लाख शिकायतें आई हैं. जन संवाद के दौरान सीएम ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता टीआर पंवार को सुपर शकर मशीन उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए हैं. मौजूदा समय में जिला विभाग के पास एक सुपर शकर मशीन है विभाग को दूसरी सुपर शकर मशीन मिलने के बाद सीवरेज की सफाई के कार्य को गति मिलेगी.
ये भी पढ़ें: सोमवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस का हल्ला बोल, इन मद्दों पर करेगी हरियाणा विधानसभा का घेराव