ETV Bharat / state

हिसार के श्मशान घाट में चिता के पास मिला तंत्र मंत्र का सामान, लोगों ने किया हंगामा - शमशान घाट में तंत्र विद्या का मामला

हिसार में में 16-17 सेक्टर के शमशान घाट में तंत्र-मंत्र का मामला (Case of Tantra Vidya in Hisar) सामने आया है. इसकी जानकारी मिली जब मृतक का अंतिम संस्कार करके दूसरे दिन उसकी अस्थियां लेने मृतक महिला का पति और पंडित शमशाम घाट (Hisar cremation ground black magic) पहुंचे तो वहां से तंत्र मंत्र का सामान मिला.

Case of Tantra Vidya in Hisar
हिसार शमशान घाट में तंत्र विद्या का मामला
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 5:46 PM IST

हिसार के श्मशान घाट में चिता के पास मिला तंत्र मंत्र का सामान, लोगों ने किया हंगामा

हिसार: हरियाणा में हिसार के सेक्टर 16-17 के श्मशान घाट में तांत्रिक विद्या का मामला (Case of Tantra Vidya in Hisar) सामने आया है. तंत्र-मंत्र की जानकारी तब मिली जब अंतिम संस्कार करने के अगले दिन मृतक महिला के परिजन अस्थियां इकट्ठी करने श्मशान घाट पहुंचे तो वहां मांस के टुकड़े, शराब की बोतल, लड्डू, काले कपड़े, आटे का बनाया (Hisar cremation ground black magic) हुआ आदमी का पुतला रखा मिला. पार्षद ने मौके पर ही पुलिस को बुलाया. बताया जा रहा है कि 26 साल पहले भी शव के साथ हो चुकी है छेड़छाड़.

मृतक महिला के पति गुलशन ने बताया कि वह रविवार सुबह 7:00 बजे श्मशान घाट पर पहुंच गए थे. उन्होंने बताया कि पंडित जी साथ में थे और वह फूल चुगने की क्रिया करवाने लगे. लेकिन गुलशन को जब शक हुआ तो उन्होंने काम रुकवा दिया. जिसके बाद गुलशन ने पंडित को कहा कि साइड में कुछ रखा है पहले ये देख लो इसमें क्या रखा है. जब पंडित और गुलशन ने देखा तो वहां पर देखा तो दो काले रंग की थैली में आटे से बना हुआ पुतला, मांस के टुकड़े, लड्डू, माचिस और शराब की बोतल (Hisar cremation ground black magic) पड़ी थी.

उन्होंने बताया कि यह तांत्रिक प्रक्रिया आधे घंटे या 1 घंटे की नहीं होती इसमें 3 से 4 घंटे कम से कम लगते हैं. मृतका के पति का कहना है कि यहां पर मैनेजमेंट भी है और मैं मैनेजमेंट को सुबह से फोन कर रहा हूं. लेकिन वह फोन नहीं उठा रहे हैं. कोई कहता है मैं बीमार हूं कोई कहता है मैं बाहर हूं. कोई कहता है मैं गुडगांव हूं. गुलशन ने कहा कि मैं मामले की जानकारी मिलते ही गुरुग्राम से यहां पर आ गया. लेकिन मुझे संदेह है कि गुरुग्राम से कोई 3 घंटे में कैसे हिसार पहुंच सकता है.हर मैनेजमेंट में 11 या 21 कर्मचारी होते हैं लेकिन इस मैनेजमेंट में कोई व्यक्ति नहीं दिखाई दिया.

मृतका के पति ने बताया कि इस शमशान घाट में लोगों की दी हुई लकड़ियां बेची जाती हैं. यह 10 रुपये किलो मिलती हैं वही बाहर 7 रुपये किलो मिलती है. आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे खा कर मिलीभगत से यह काम करने दिए जाते हैं. वहीं मृतिका के पति गुलशन का कहना है कि 26 साल पहले भी एक बच्चे के शव के साथ छेड़छाड़ होने का मामला सामने आया था.

ये भी पढ़ें: करनाल में मरीज के लिए वरदान बनी आयुष्मान भारत चिरायु योजना

जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ था उस वक्त भी प्रबंधक नहीं पहुंचे थे. श्मशान घाट में सीसीटीवी कैमरे भी खराब पड़े हैं. मृतका के पति गुलशन का कहना है पुलिस में शिकायत दे दी गई है. अगर ठोस कार्रवाई के लिए धरना प्रदर्शन भी करना पड़े तो भी करेंगे. इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें शिकायत मिल चुकी है जो भी उचित कार्रवाई होगी वह करेंगे.

ये भी पढ़ें: रुड़की में देर रात लड़कियों के बीच चले डंडे, खतरनाक लड़ाई का Video Viral

हिसार के श्मशान घाट में चिता के पास मिला तंत्र मंत्र का सामान, लोगों ने किया हंगामा

हिसार: हरियाणा में हिसार के सेक्टर 16-17 के श्मशान घाट में तांत्रिक विद्या का मामला (Case of Tantra Vidya in Hisar) सामने आया है. तंत्र-मंत्र की जानकारी तब मिली जब अंतिम संस्कार करने के अगले दिन मृतक महिला के परिजन अस्थियां इकट्ठी करने श्मशान घाट पहुंचे तो वहां मांस के टुकड़े, शराब की बोतल, लड्डू, काले कपड़े, आटे का बनाया (Hisar cremation ground black magic) हुआ आदमी का पुतला रखा मिला. पार्षद ने मौके पर ही पुलिस को बुलाया. बताया जा रहा है कि 26 साल पहले भी शव के साथ हो चुकी है छेड़छाड़.

मृतक महिला के पति गुलशन ने बताया कि वह रविवार सुबह 7:00 बजे श्मशान घाट पर पहुंच गए थे. उन्होंने बताया कि पंडित जी साथ में थे और वह फूल चुगने की क्रिया करवाने लगे. लेकिन गुलशन को जब शक हुआ तो उन्होंने काम रुकवा दिया. जिसके बाद गुलशन ने पंडित को कहा कि साइड में कुछ रखा है पहले ये देख लो इसमें क्या रखा है. जब पंडित और गुलशन ने देखा तो वहां पर देखा तो दो काले रंग की थैली में आटे से बना हुआ पुतला, मांस के टुकड़े, लड्डू, माचिस और शराब की बोतल (Hisar cremation ground black magic) पड़ी थी.

उन्होंने बताया कि यह तांत्रिक प्रक्रिया आधे घंटे या 1 घंटे की नहीं होती इसमें 3 से 4 घंटे कम से कम लगते हैं. मृतका के पति का कहना है कि यहां पर मैनेजमेंट भी है और मैं मैनेजमेंट को सुबह से फोन कर रहा हूं. लेकिन वह फोन नहीं उठा रहे हैं. कोई कहता है मैं बीमार हूं कोई कहता है मैं बाहर हूं. कोई कहता है मैं गुडगांव हूं. गुलशन ने कहा कि मैं मामले की जानकारी मिलते ही गुरुग्राम से यहां पर आ गया. लेकिन मुझे संदेह है कि गुरुग्राम से कोई 3 घंटे में कैसे हिसार पहुंच सकता है.हर मैनेजमेंट में 11 या 21 कर्मचारी होते हैं लेकिन इस मैनेजमेंट में कोई व्यक्ति नहीं दिखाई दिया.

मृतका के पति ने बताया कि इस शमशान घाट में लोगों की दी हुई लकड़ियां बेची जाती हैं. यह 10 रुपये किलो मिलती हैं वही बाहर 7 रुपये किलो मिलती है. आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे खा कर मिलीभगत से यह काम करने दिए जाते हैं. वहीं मृतिका के पति गुलशन का कहना है कि 26 साल पहले भी एक बच्चे के शव के साथ छेड़छाड़ होने का मामला सामने आया था.

ये भी पढ़ें: करनाल में मरीज के लिए वरदान बनी आयुष्मान भारत चिरायु योजना

जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ था उस वक्त भी प्रबंधक नहीं पहुंचे थे. श्मशान घाट में सीसीटीवी कैमरे भी खराब पड़े हैं. मृतका के पति गुलशन का कहना है पुलिस में शिकायत दे दी गई है. अगर ठोस कार्रवाई के लिए धरना प्रदर्शन भी करना पड़े तो भी करेंगे. इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें शिकायत मिल चुकी है जो भी उचित कार्रवाई होगी वह करेंगे.

ये भी पढ़ें: रुड़की में देर रात लड़कियों के बीच चले डंडे, खतरनाक लड़ाई का Video Viral

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.