ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस में बदलाव पर BJP की प्रतिक्रिया जारी, वित्त मंत्री ने विपक्ष को बताया फेल

author img

By

Published : Sep 9, 2019, 6:09 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में आए बदलाव पर राजनीतिक प्रतिक्रिया जारी है. बीजेपी नेता से लेकर कार्यकर्ता लगातार कांग्रेस में गुटबाजी पर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं. इसी सिलसिले में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने भी कांग्रेस पर तंज कसा है.

वित्त मंत्री ने विपक्ष को बताया फेल

हिसारः प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस की आदत रही है कि वो चुनाव के मौके पर लोक लुभावनी घोषणाएं करके जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम करती है. उन्होंने कहा कि हमने जो 5 साल में काम किया है वो तो ट्रेलर है अगले 5 साल में हरियाणा के विकास की नई गाथा लिखेंगे और आने वाली सरकार हरियाणा का चहुंमुखी विकास करेगी. कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि कांग्रेस आज हरियाणा की जनता के विकास और कल्याण के लिए नहीं इस जुगत में है कि अपने परिवार के कुछ लोग एमएलए बन जाए. ताकि किसी तरह से उनकी राजनीति कायम रहे.

'प्रदेश में कांग्रेस हुई फेल'
कैप्टन अभिमन्यु ने कुमारी शैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मायावती से मुलाकात पर बोलते हुए कहा कि कि अकेले कांग्रेस आज हरियाणा की जनता का सामना करने से डर रही है. कांग्रेस अकेले बीजेपी के सामने खड़े नहीं हो पा रही है. वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को आज बैसाखियों का सहारा ढूंढना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जो कल तक बीजेपी का मजाक उड़ाते थे,आज वो खुद फेल हो गए हैं.

जेजेपी पर निशाना
वित्त मंत्री ने जेजेपी की हरी चुनरी चौपाल पर बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी अपने आप में विरोधाभास से भरी हुई है. उनके प्रोग्राम का नाम हरी चुनरी चौपाल है,लेकिन हरी चुनरी कहीं दिखाई नहीं दे रही, ज्यादातर उसमें भगवा रंग दिखाई दे रहा है. कैप्टन ने कहा कि इन लोगों को कोई मर्यादा नहीं है कोई नीति नहीं है और इनकी राजनीति केवल सत्ता वापसी के लिए है.

हरियाणा कांग्रेस में बदलाव पर BJP की प्रतिक्रिया जारी

CHC नारनौंद हेल्प सेंटर का नामकरण
सोमवार को नारनौंद विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के चारों मंडलों की बैठक हुई. बैठक के बाद खांडा खेड़ी गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम चौधरी सूरजमल के नाम पर रखा गया. इस दौरान एक मेडिकल कैंप भी लगाया गया. जिसमें कैप्टन अभिमन्यु ने भाग लिया. कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि चुनाव नजदीक है, किसी भी वक्त घोषणा हो सकती है. इसलिए 35 दिन का समय है और जी जान से हर वर्कर को जुट जाना चाहिए. इस दौरान वित्त मंत्री ने पूर्व में मंत्री रहे चौधरी सूरजमल के नाम पर सीएचसी हेल्प सेंटर का नामकरण किया.

कांग्रेस में गुटबाजी, बीजेपी का विश्वास!
हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में सत्तारूढ़ बीजेपी ही नहीं विपक्षी दल कांग्रेस भी जनता को लुभाने में जुटी हुई है. हरियाणा कांग्रेस में बदलाव उसी का नतीजा है कि अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा प्रदेश में विधानसभा चुनाव की कमान संभालेंगे. इसके बावजूद हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी लगातार नजर आ रही है. यही वजह है कि हरियाणा में बीजेपी का विश्वास है कि वो अबकी बार 75 पार का उद्घोष लगा रही है. यानी 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी 75 से ज्यादा सीटें जीतने की बात कर रही है.

हिसारः प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस की आदत रही है कि वो चुनाव के मौके पर लोक लुभावनी घोषणाएं करके जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम करती है. उन्होंने कहा कि हमने जो 5 साल में काम किया है वो तो ट्रेलर है अगले 5 साल में हरियाणा के विकास की नई गाथा लिखेंगे और आने वाली सरकार हरियाणा का चहुंमुखी विकास करेगी. कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि कांग्रेस आज हरियाणा की जनता के विकास और कल्याण के लिए नहीं इस जुगत में है कि अपने परिवार के कुछ लोग एमएलए बन जाए. ताकि किसी तरह से उनकी राजनीति कायम रहे.

'प्रदेश में कांग्रेस हुई फेल'
कैप्टन अभिमन्यु ने कुमारी शैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मायावती से मुलाकात पर बोलते हुए कहा कि कि अकेले कांग्रेस आज हरियाणा की जनता का सामना करने से डर रही है. कांग्रेस अकेले बीजेपी के सामने खड़े नहीं हो पा रही है. वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को आज बैसाखियों का सहारा ढूंढना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जो कल तक बीजेपी का मजाक उड़ाते थे,आज वो खुद फेल हो गए हैं.

जेजेपी पर निशाना
वित्त मंत्री ने जेजेपी की हरी चुनरी चौपाल पर बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी अपने आप में विरोधाभास से भरी हुई है. उनके प्रोग्राम का नाम हरी चुनरी चौपाल है,लेकिन हरी चुनरी कहीं दिखाई नहीं दे रही, ज्यादातर उसमें भगवा रंग दिखाई दे रहा है. कैप्टन ने कहा कि इन लोगों को कोई मर्यादा नहीं है कोई नीति नहीं है और इनकी राजनीति केवल सत्ता वापसी के लिए है.

हरियाणा कांग्रेस में बदलाव पर BJP की प्रतिक्रिया जारी

CHC नारनौंद हेल्प सेंटर का नामकरण
सोमवार को नारनौंद विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के चारों मंडलों की बैठक हुई. बैठक के बाद खांडा खेड़ी गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम चौधरी सूरजमल के नाम पर रखा गया. इस दौरान एक मेडिकल कैंप भी लगाया गया. जिसमें कैप्टन अभिमन्यु ने भाग लिया. कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि चुनाव नजदीक है, किसी भी वक्त घोषणा हो सकती है. इसलिए 35 दिन का समय है और जी जान से हर वर्कर को जुट जाना चाहिए. इस दौरान वित्त मंत्री ने पूर्व में मंत्री रहे चौधरी सूरजमल के नाम पर सीएचसी हेल्प सेंटर का नामकरण किया.

कांग्रेस में गुटबाजी, बीजेपी का विश्वास!
हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में सत्तारूढ़ बीजेपी ही नहीं विपक्षी दल कांग्रेस भी जनता को लुभाने में जुटी हुई है. हरियाणा कांग्रेस में बदलाव उसी का नतीजा है कि अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा प्रदेश में विधानसभा चुनाव की कमान संभालेंगे. इसके बावजूद हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी लगातार नजर आ रही है. यही वजह है कि हरियाणा में बीजेपी का विश्वास है कि वो अबकी बार 75 पार का उद्घोष लगा रही है. यानी 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी 75 से ज्यादा सीटें जीतने की बात कर रही है.

Intro:नारनौद में बीजेपी के चारों मंडलों की हुई मीटिंग।

चारों मंडलों की मीटिंग में कैप्टन अभिमन्यु ने लिया भाग।

चौधरी सूरजमल के नाम पर सीएचसी हेल्प सेंटर नामकरण किया गय।

35 दिन का समय है जी जान से बीजेपी के हर वर्कर को जुट जाना चाहिए-कैप्टन अभिमन्यु

कांग्रेस चुनाव के मौके पर लोक लुभावनी घोषणाएं करके जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम करती है -कैप्टन अभिमन्यु

इन 5 सालों में हमने ट्रेलर दिखाया है अगले 5 साल में हरियाणा के विकास की नई गाथा लिखेंगे -- -कैप्टन अभिमन्यु

कांग्रेस आज हरियाणा की जनता का सामना करने से डर रही है ---कैप्टन अभिमन्यु

प्रोग्राम का नाम हरी चुनरी चौपाल है लेकिन हरी चुनरी कहीं दिखाई नहीं दे रही ---कैप्टन अभिमन्यु

नारनौंद के विकास की गति को रुकने नहीं दूंगा ---कैप्टन अभिमन्यु

एंकर -- नारनौद में बीजेपी के चारों मंडलों की मीटिंग हुई जिसमें कैप्टन अभिमन्यु ने भाग लिया और इसी दौरान गांव खांडा खेड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम चौधरी सूरजमल के नाम पर रखा गया और एक मेडिकल कैंप भी लगाया गया जिसमें कैप्टन अभिमन्यु ने भाग लिया और इस दौरान कैप्टन अभिमन्यु ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव नजदीक है किसी भी वक्त घोषणा हो सकती है इसलिए 35 दिन का समय है जी जान से हर वर्कर को जुट जाना चाहिए।
वित्त मंत्री ने कहा कि पूर्व में मंत्री रहे चौधरी सूरजमल के नाम पर सीएचसी हेल्प सेंटर का आज नामकरण किया गया है एक ऐसे महापुरुष के नाम पर इस सीएचसी का नामकरण हुआ है जिन से आने वाली पीढ़ियां प्रेरणा ले सकें मैं मुख्यमंत्री का विशेष आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने नामकरण की मंजूरी दी और आज यह काम मुख्यमंत्री के सहयोग से हो सका
वित्त मंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस की आदत रही है कि वह चुनाव के मौके पर लोक लुभावनी घोषणाएं करके जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम करती है लेकिन हमारा काम है कि हमने जो 5 साल में काम किया और जो इन 5 सालों में हमने ट्रेलर दिखाया है अगले 5 साल में हरियाणा के विकास की नई गाथा लिखेंगे और आने वाली सरकार हरियाणा का चौमुखी विकास करेगी
वित्त मंत्री ने कुमारी शैलजा और मायावती की मुलाकात पर बोलते हुए कहा कि कि अकेले कांग्रेस आज हरियाणा की जनता का सामना करने से डर रही है वह अकेले भारतीय जनता पार्टी के सामने खड़े नहीं हो पा रहे हैं यह कांग्रेस के भरोसे की कमी दिखाई दे रही है आज उनको बैसाखियों का सहारा ढूंढना पड़ रहा है जो 5 साल पहले भारतीय जनता पार्टी की सरकार का मजाक उड़ाया करते थे की अनाड़ी आ रहे हैं और कहते थे कि कैसे आ गए हैं लेकिन आज उन्हीं के सारे तीर फेल हो रहे हैं आज वह किसी ने किसी बैसाखी का सहारा लेने की कोशिश कर रहे हैं अपने आप में उन्होंने हार स्वीकार कर ली है आज मायावती हो या कहीं पर भी वह इधर-उधर किसी का सहारा लेने की कोशिश कर रहे हैं.
कांग्रेस आज हरियाणा के जनता के विकास व कल्याण के लिए नहीं इस जुगत में है कि अपने परिवार के कुछ लोग एमएलए बन जाए किसी तरह से उनकी राजनीति है वह कायम रह जाए वह हरियाणा की भलाई के लिए कोई बात नहीं कर रहे हैं

Body:वित्त मंत्री ने जे जे पी की हरी चुनरी चौपाल पर बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी अपने आप में विरोधाभास से भरी हुई है उनके प्रोग्राम का नाम हरी चुनरी चौपाल है लेकिन हरी चुनरी कहीं दिखाई नहीं दे रही ज्यादातर उसमें भगवा रंग दिखाई दे रहा है पूर्व एमएलए राम कुमार गौतम मंच पर उपस्थित थे जो हरियाणा की विधानसभा में कहा करते थे कि कि चौटाला ने गुंडे छोड़ रखे हैं वही चौटाला परिवार की गोद में जाकर बैठ गए हैं इन लोगों को कोई मर्यादा नहीं है कोई नीति नहीं है और इनकी राजनीति केवल मात्र सत्ता पिपासा के लिए है लेकिन नारनौंद की जनता इनकी असलियत को जानती है.
वित्तमंत्री ने कहा की नारनौंद के विकास की गति को रुकने नहीं दूंगा पहले से ज्यादा तेज विकास की गति आएगी

1 बाइट -- कैप्टन अभिमन्यु --वित् मंत्री Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.