ETV Bharat / state

फोटो स्टोर मालिक को कैमरों की जगह पैकिंग में मिली ईंटें

हिसार में एक फोटो स्टोर मालिक को बड़ा चुना लगा है. दरअसल, उन्होंने कंपनी से 15 कैमरे मंगवाए, लेकिन उनमें से 9 पैकिंग के अंदर ईंटें मिली. यानि कैमरों की जगह उन्हें डिलिवरी में ईंटें मिली.

camera company send bricks instead of cameras in hisar
camera company send bricks instead of cameras in hisar
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 2:53 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 2:59 PM IST

हिसार: ईंट भट्टों में बनाई जाने वाली ईंट की कीमत महज 3 से 5 रुपये होती है, लेकिन हिसार के चौधरी फोटो स्टोर मालिक को यही ईंट एक लाख 17 हजार रुपये की पड़ चुकी है. दरअसल, कैमरों की जानीमानी कंपनी से हिसार के चौधरी फोटो स्टोर मालिक ने 15 कैमरे मंगवाए.

9 कैमरों की जगह मिली 9 ईंटें
कंपनी ने कोरियर के माध्यम से डिलीवरी भेजी. रिसीविंग लेने से पहले कोरियर बॉय से जब डिलीवरी को खुलवाकर देखा तो उसमें 15 कैमरों में से 9 कैमरों की जगह 9 ईंटे मिली. इस पूरी घटना को स्टोर मालिक ने कैमरे में रिकॉर्ड किया.

फोटो स्टोर मालिक को लगा कई लाख का चूना, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: एक छात्र ने दूसरे छात्र के ऊपर फेंका एसिड, प्रिंसिपल पर भी लगे कई गंभीर आरोप

पहल भी हो चुका है फ्रॉड
ऐसा पहली बार नहीं हुआ बल्कि स्टोर मालिक के साथ ये धोखाधड़ी एकबार पहले भी हो चुकी है. जब इसी कंपनी के 10 कैमरे मंगवाए गए और कोरियर में 4 कैमरों की जगह भी ईंट मिली. स्टोर मालिक ने घटना की जानकारी कैमरा कंपनी और लॉजिस्टिक कंपनी दोनों को दी है.

लॉजिस्टिक कंपनी को दी गई शिकायत
कंपनी की तरफ से उन्हें हिदायद दी गई की वो रिसीविंग ना दें. बता दें कि स्टोर मालिक ने इसको लेकर अभी कोई पुलिस शिकायत नहीं दी है. कैमरा स्टोर ने लॉजिस्टिक कंपनी पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. फिलहाल लॉजिस्टिक कंपनी मामले की जांच कर रही है.

हिसार: ईंट भट्टों में बनाई जाने वाली ईंट की कीमत महज 3 से 5 रुपये होती है, लेकिन हिसार के चौधरी फोटो स्टोर मालिक को यही ईंट एक लाख 17 हजार रुपये की पड़ चुकी है. दरअसल, कैमरों की जानीमानी कंपनी से हिसार के चौधरी फोटो स्टोर मालिक ने 15 कैमरे मंगवाए.

9 कैमरों की जगह मिली 9 ईंटें
कंपनी ने कोरियर के माध्यम से डिलीवरी भेजी. रिसीविंग लेने से पहले कोरियर बॉय से जब डिलीवरी को खुलवाकर देखा तो उसमें 15 कैमरों में से 9 कैमरों की जगह 9 ईंटे मिली. इस पूरी घटना को स्टोर मालिक ने कैमरे में रिकॉर्ड किया.

फोटो स्टोर मालिक को लगा कई लाख का चूना, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: एक छात्र ने दूसरे छात्र के ऊपर फेंका एसिड, प्रिंसिपल पर भी लगे कई गंभीर आरोप

पहल भी हो चुका है फ्रॉड
ऐसा पहली बार नहीं हुआ बल्कि स्टोर मालिक के साथ ये धोखाधड़ी एकबार पहले भी हो चुकी है. जब इसी कंपनी के 10 कैमरे मंगवाए गए और कोरियर में 4 कैमरों की जगह भी ईंट मिली. स्टोर मालिक ने घटना की जानकारी कैमरा कंपनी और लॉजिस्टिक कंपनी दोनों को दी है.

लॉजिस्टिक कंपनी को दी गई शिकायत
कंपनी की तरफ से उन्हें हिदायद दी गई की वो रिसीविंग ना दें. बता दें कि स्टोर मालिक ने इसको लेकर अभी कोई पुलिस शिकायत नहीं दी है. कैमरा स्टोर ने लॉजिस्टिक कंपनी पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. फिलहाल लॉजिस्टिक कंपनी मामले की जांच कर रही है.

Intro:एंकर - ईंट भट्टो में बनाई जाने वाली ईंट की कीमत महज 3 से 5 रूपए होती है लेकिन हिसार के चौधरी फोटो स्टोर मालिक को यही ईंट एक लाख सत्रह हजार रूपए की पड़ चुकी है। दरअसल कैमरों की जानीमानी कंपनी से हिसार के चौधरी फोटो स्टोर मालिक ने 15 कैमरे मंगवाए। कंपनी ने कोरियर के माध्यम से डिलीवरी भेजी। रिसीविंग लेने से पहले कोरियर बॉय से जब डिलीवरी को खुलवाकर देखा तो उसमें 15 कैमरों में से 9 कैमरों की जगह 9 ईंटे मिली। इस पूरी घटना को स्टोर मालिक ने कैमरे में रिकॉर्ड किया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ बल्कि स्टोर मालिक के साथ यह धोखाधड़ी एकबार पहले भी हो चुकी है जब इसी कंपनी के 10 कैमरे मंगवाए गए और कोरियर में 4 कैमरों की जगह भी ईंट मिली। स्टोर मालिक ने घटना की जानकारी कैमरा कंपनी और लॉजिस्टिक कंपनी दोनों को दी है। कंपनी की तरफ से उन्हें हिदायद दी गई की वह रिसीविंग ना दें। स्टोर मालिक ने इसको लेकर अभी कोई पुलिस शिकायत नहीं दी है। कैमरा स्टोर ने लॉजिस्टिक कंपनी पर इस धोखाधड़ी के आरोप लगाए है। फ़िलहाल लॉजिस्टिक कंपनी मामले की जाँच कर रही है।

Body:वीओ - चौधरी फोटो स्टोर के मालिक मनीष ने बताया की उनके साथ पहले भी इस प्रकार का धोखा हो चूका है। जिसमें 10 कैमरों में से 4 की जगह ईंटे मिली जिसका मामला अभी सुलझा नहीं था। मनीष ने बताया की उन्होंने एकबार फिर उसी जानीमानी कंपनी से 15 कैमरे मंगवाए। कंपनी ने लॉजिस्टिक सर्विस के माध्यम से कैमरे भेजे। कोरियर को खोलकर देखा तो उनमें से 9 कैमरों की जगह ईंट निकली। मनीष ने लॉजिस्टिक कंपनी पर आरोप लगाए है। उन्होंने बताया की मामले की जानकारी कैमरा कंपनी और लॉजिस्टिक कंपनी दोनों को दी जा चुकी है। उन्होंने बताया की कंपनी की तरफ से उन्हें रिसीविंग ना लेने की सलाह दी है। मनीष कुमार ने बताया की उनकी तरफ से अभी पुलिस को किसी प्रकार की शिकायत नहीं दी गई है।

बाइट - मनीष कुमार, मालिक चौधरी फोटो स्टोर।Conclusion:
Last Updated : Jan 24, 2020, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.