ETV Bharat / state

गौशाला उद्घाटन में बीजेपी नेता, पुलिस और एसडीएम ने तोड़े लॉकडाउन के नियम

गुरुवार को एक गौशाला के उद्घाटन के दौरान बीजेपी नेताओं, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. महामारी से बचाने के लिए लगे लॉकडाउन की फिक्र ना बीजेपी नेता को है ना ही पुलिस अधिकारी को.

hr_his_02_violation_of_lock_down_pkg_7205599
hr_his_02_violation_of_lock_down_pkg_7205599
author img

By

Published : May 21, 2020, 10:51 PM IST

हिसार: विधानपालिका एवं कार्यपालिका प्रजातंत्र के दो प्रमुख स्तंभ हैं, जिनके कंधों पर कानून का निर्माण करना व उसे लागू करने की जिम्मेदारी होती है, लेकिन जनप्रतिनिधि ही अगर महामारी से देश को बचाने के लिए लागू लॉकडाउन के नियमों को तोड़े तो जनता में क्या संदेश जाएगा.

पुलिस, नेता व प्रशासनिक अधिकारी सबने तोड़े नियम

आपको बता दें कि हांसी के बीजेपी विधायक विनोद भयाना ने अपने लाव-लश्कर के साथ एक महीने के अंदर दूसरी बार लॉकडाउन के नियमों को सरेआम तोड़ दिया. बुधवार को फिर पुरानी मार्केट कमेटी के ग्राउंड में क्लीन हांसी-ग्रीन हांसी अभियान के तहत गौशाला के उद्घाटन सामरोह में विधायक की अगुवाई में प्रदेशभर से आए काफी लोग जुटे.

गौशाला उद्घाटन में बीजेपी नेता, पुलिस और एसडीएम ने तोड़े लॉकडाउन के नियम

यहां राजनीतिक, प्रशासनिक व सामाजिक समाज के तीनों ही वर्गों के प्रतिनिधियों ने नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए हवन यज्ञ में आहुति डाली. विधायक की मौजूदगी में प्रशासनिक व पुलिस के आला अधिकारी शायद भूल गए कि जिले में धारा 144 के साथ-साथ लॉकडाउन के कड़े नियम लागू हैं, जिसकी पालना सुनिश्चित करना उनका दायित्व है.

देशभक्त होने का दावा करने वाले गौभक्त भी कानून की पालना करने का बोध नहीं कर पाए और कई घंटों तक लोगों का मजमा ग्राउंड में लगा रहा. नेता, पुलिस व प्रशासन सबने मिलकर तोड़े नियम

इन सभी ने मिलकर उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

इस मौके पर एसडीएम के अलावा, डीएसपी रोहताश सिंह, आचार्य योगीराज, भाजपा मंडल प्रभारी धर्मबीर रतेरिया, सचिव राहूल कुंडू, नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि विनोद सैनी, सुरेश बसंल, व्यापारी नेता बजरंग बंसल, मोहन लाल बसंल, सतपाल खांडेवाला सहित शहर के जाने-माने कई लोग मौजूद थे. विपक्ष को नियमों का पाठ पढ़ाने वाले भाजपा के नेता यहां खुद नियमों को भूल बैठे.

हिसार: विधानपालिका एवं कार्यपालिका प्रजातंत्र के दो प्रमुख स्तंभ हैं, जिनके कंधों पर कानून का निर्माण करना व उसे लागू करने की जिम्मेदारी होती है, लेकिन जनप्रतिनिधि ही अगर महामारी से देश को बचाने के लिए लागू लॉकडाउन के नियमों को तोड़े तो जनता में क्या संदेश जाएगा.

पुलिस, नेता व प्रशासनिक अधिकारी सबने तोड़े नियम

आपको बता दें कि हांसी के बीजेपी विधायक विनोद भयाना ने अपने लाव-लश्कर के साथ एक महीने के अंदर दूसरी बार लॉकडाउन के नियमों को सरेआम तोड़ दिया. बुधवार को फिर पुरानी मार्केट कमेटी के ग्राउंड में क्लीन हांसी-ग्रीन हांसी अभियान के तहत गौशाला के उद्घाटन सामरोह में विधायक की अगुवाई में प्रदेशभर से आए काफी लोग जुटे.

गौशाला उद्घाटन में बीजेपी नेता, पुलिस और एसडीएम ने तोड़े लॉकडाउन के नियम

यहां राजनीतिक, प्रशासनिक व सामाजिक समाज के तीनों ही वर्गों के प्रतिनिधियों ने नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए हवन यज्ञ में आहुति डाली. विधायक की मौजूदगी में प्रशासनिक व पुलिस के आला अधिकारी शायद भूल गए कि जिले में धारा 144 के साथ-साथ लॉकडाउन के कड़े नियम लागू हैं, जिसकी पालना सुनिश्चित करना उनका दायित्व है.

देशभक्त होने का दावा करने वाले गौभक्त भी कानून की पालना करने का बोध नहीं कर पाए और कई घंटों तक लोगों का मजमा ग्राउंड में लगा रहा. नेता, पुलिस व प्रशासन सबने मिलकर तोड़े नियम

इन सभी ने मिलकर उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

इस मौके पर एसडीएम के अलावा, डीएसपी रोहताश सिंह, आचार्य योगीराज, भाजपा मंडल प्रभारी धर्मबीर रतेरिया, सचिव राहूल कुंडू, नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि विनोद सैनी, सुरेश बसंल, व्यापारी नेता बजरंग बंसल, मोहन लाल बसंल, सतपाल खांडेवाला सहित शहर के जाने-माने कई लोग मौजूद थे. विपक्ष को नियमों का पाठ पढ़ाने वाले भाजपा के नेता यहां खुद नियमों को भूल बैठे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.