हिसार: आदमपुर उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारकर चर्चा में आए स्वामी जसमेर महाराज के काफिले पर हमले (Attack on Swami Jasmer in Hisar) का वीडियो सामने आया है. घटना आदमपुर हलके के सीसवाल गांव की बताई जा रही है. वीडियो में कुछ लोग काफिले पर पत्थर फेंकने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. काफिले को रुकवाने की कोशिश भी कुछ लोगों द्वारा की जा रही है.
जनता कल्याण मोर्चा (Janata Kalyan Morcha) के अध्यक्ष स्वामी जसमेर का कहना है कि वह इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत देंगे. स्वामी जसमेर ने कुलदीप बिश्नोई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके काफिले पर हमला करवाया गया है. स्वामी जसमेर का कहना कि उनके प्रत्याशी को लोभ लालच के कारण कुलदीप बिश्नोई ने अपनी ओर शामिल कर लिया है. इसलिए जनता कल्याण मोर्चा के प्रत्याशी राजेश के चुनाव ना लड़ने पर अब जनता कल्याण मोर्चा इनेलो पार्टी का समर्थन करेगी.
जनता कल्याण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी जसमेर ने आदमपुर उपचुनाव में इनेलो का समर्थन किया है. अब वह इनेलो के लिए वोट मांगेंगे. आदमपुर उपचुनाव में इनेलो उम्मीदवार कुरडाराम नंबरदार को जनता कल्याण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा जसमेर सिंह ने अपना समर्थन दिया. इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने भी शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस में कहा कि स्वामी जसमेर सिंह ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया था लेकिन उसने कुलदीप बिश्नोई से गठजोड़ कर लिया. इस बात की भनक स्वामी जी को मिली तो इन्होंने फैसला किया कि हम इनेलो के उम्मीदवार को समर्थन करेंगे.