ETV Bharat / state

हिसार में लिव इन रिलेशन में रहे युवक ने पार्टनर को चाकुओं से गोदा, आरोपी पार्टनर गिरफ्तार - सिविल अस्पताल हिसार

हिसार में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती पर (Attack on live in relationship girl in Hisar) उसके पार्टनर ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Attack on live in relationship girl in Hisar
हिसार में लिव इन रिलेशन में रहे युवक ने पार्टनर को चाकुओं से गोदा, आरोपी पार्टनर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 7:14 PM IST

हिसार: हिसार में लिव-इन-पार्टनर ने महिला पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना रेड स्केव्यर मार्केट हिसार की है, जहां 24 वर्षीय महिला पर उस के पार्टनर ने कैफे में बुलाकर उस पर हमला कर दिया. जिसे हिसार पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया है. युवक-युवती दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और दोनों पिछले करीब 3 वर्षों से हिसार में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे.

जिले के एक ही गांव के युवक-युवती पिछले 3 सालों से हिसार के सेक्टर 14 में किराए के घर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. दोनों के बीच अनबन के कारण युवती अपनी मौसी के घर रहने चली गई थी. घायल युवती ने बताया कि उसके लिव-इन पार्टनर ने उसे बच्चे की जन्मपत्री बनाने की बात कह कर रेड स्क्वेयर मार्केट के एक कैफे में मिलने के लिए बुलाया था.

पढ़ें : Murder in Panipat: पत्नी ने कहा मुझे छोड़ दो या शराब, गुस्साए पति ने गला दबाकर की हत्या

जिसके बाद युवती अपने जूते पहनकर जाने लगी तो उसी समय युवक ने तेजधार हथियार से युवती के कमर पर वार कर दिया. इसके बाद युवक ने एक के बाद एक लगभग 8 से 10 वार कर युवती को बुरी तरह जख्मी कर दिया. गंभीर घायल अवस्था में युवती को मौके पर छोड़कर युवक फरार हो गया.

रिलेशनशिप में इस कारण आई दरारः महिला ने बताया कि युवक की पहले भी शादी हो चुकी है. यह बात उसने युवती से काफी समय तक छिपाए रखी थी. युवती से आरोपी ने मंदिर में फर्जी शादी थी. युवती को करीब 5 महीने पहले इस बारे में पता चला था. जिसके बाद से दोनों के बीच में अनबन चल रही थी और वह युवक को छोड़कर पास वाले गांव में अपनी मौसी के घर रहने चली गई थी. हालांकि इस दौरान उसकी युवक से रोजाना फोन पर बात हुआ करती थी.

पढ़ें : जेल में बंद महिला रेसलर नैना कैनवाल को मिली जमानत, सनसिटी हाइट्स के फ्लैट में 2 अवैध पिस्तौल के साथ पकड़ी गई थी

युवक पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज: जानकारी के अनुसार युवक सेक्टर में ही नॉनवेज का खोखा चलाता है. दोनों ने रिलेशनशिप के कागजात भी बनवाए हुए थे और इनका 2 साल का एक बच्चा भी है. फिलहाल युवती का सिविल अस्पताल हिसार में इलाज चल रहा है. पुलिस ने युवती का बयान दर्ज कर हिसार में युवक पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. पुलिस कैफे मालिक से भी पूछताछ कर रही है.

हिसार: हिसार में लिव-इन-पार्टनर ने महिला पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना रेड स्केव्यर मार्केट हिसार की है, जहां 24 वर्षीय महिला पर उस के पार्टनर ने कैफे में बुलाकर उस पर हमला कर दिया. जिसे हिसार पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया है. युवक-युवती दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और दोनों पिछले करीब 3 वर्षों से हिसार में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे.

जिले के एक ही गांव के युवक-युवती पिछले 3 सालों से हिसार के सेक्टर 14 में किराए के घर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. दोनों के बीच अनबन के कारण युवती अपनी मौसी के घर रहने चली गई थी. घायल युवती ने बताया कि उसके लिव-इन पार्टनर ने उसे बच्चे की जन्मपत्री बनाने की बात कह कर रेड स्क्वेयर मार्केट के एक कैफे में मिलने के लिए बुलाया था.

पढ़ें : Murder in Panipat: पत्नी ने कहा मुझे छोड़ दो या शराब, गुस्साए पति ने गला दबाकर की हत्या

जिसके बाद युवती अपने जूते पहनकर जाने लगी तो उसी समय युवक ने तेजधार हथियार से युवती के कमर पर वार कर दिया. इसके बाद युवक ने एक के बाद एक लगभग 8 से 10 वार कर युवती को बुरी तरह जख्मी कर दिया. गंभीर घायल अवस्था में युवती को मौके पर छोड़कर युवक फरार हो गया.

रिलेशनशिप में इस कारण आई दरारः महिला ने बताया कि युवक की पहले भी शादी हो चुकी है. यह बात उसने युवती से काफी समय तक छिपाए रखी थी. युवती से आरोपी ने मंदिर में फर्जी शादी थी. युवती को करीब 5 महीने पहले इस बारे में पता चला था. जिसके बाद से दोनों के बीच में अनबन चल रही थी और वह युवक को छोड़कर पास वाले गांव में अपनी मौसी के घर रहने चली गई थी. हालांकि इस दौरान उसकी युवक से रोजाना फोन पर बात हुआ करती थी.

पढ़ें : जेल में बंद महिला रेसलर नैना कैनवाल को मिली जमानत, सनसिटी हाइट्स के फ्लैट में 2 अवैध पिस्तौल के साथ पकड़ी गई थी

युवक पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज: जानकारी के अनुसार युवक सेक्टर में ही नॉनवेज का खोखा चलाता है. दोनों ने रिलेशनशिप के कागजात भी बनवाए हुए थे और इनका 2 साल का एक बच्चा भी है. फिलहाल युवती का सिविल अस्पताल हिसार में इलाज चल रहा है. पुलिस ने युवती का बयान दर्ज कर हिसार में युवक पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. पुलिस कैफे मालिक से भी पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.