ETV Bharat / state

असिसटेंट लाइनमैन की परीक्षा: नकल की योजना बना रहे 4 युवक गिरफ्तार

असिसटेंट लाइनमैन की परीक्षा (Assistant Lineman Exam) की परीक्षा से पहले सीआईए हिसार की टीम ने नकल की साजिश बना रहे 4 युवकों को गिरफ्तार किया है.

four youths arrested cheat in exam
four youths arrested cheat in exam
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 9:24 AM IST

Updated : Nov 15, 2021, 2:06 PM IST

हिसार: असिसटेंट लाइनमैन की परीक्षा (Assistant Lineman Exam) की परीक्षा से पहले सीआईए हिसार की टीम ने नकल की साजिश बना रहे 4 युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल फोन, 3 लाख रुपये, एडमिट कार्ड की कॉपी और आधार कार्ड बरामद किए हैं. निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि सीआईए हिसार पुलिस को सूचना मिली कि रामफल, जगदीश, राजेश, कुलदीप और उनके अन्य साथी मिलकर HSSC द्वारा चयन की जाने वाली परीक्षाओं में फ्रॉड करते हैं.

रामफल, जगदीश, राजेश, कुलदीप असली परीक्षार्थी के साथ सेटिंग करते हैं. या तो आरोपी असली परीक्षार्थी की जगह उससे मिलते जुलते चेहरे के युवक से परीक्षा दिलवाते थे, या फिर असली परीक्षार्थी की फोटो को एडिट कर दूसरे युवक से परीक्षा दिलवाते थे. पुलिस के मुताबिक कई परीक्षाओं में ये गैंग ऐसे काम कर चुका है. बता दें कि रविवार को ही बिजली विभाग के लिए असिस्टेंट लाइनमैन का पेपेर हुआ. पेपर से ठीक पहले पुलिस ने तीन युवकों के गिरफ्तार कर इस पूरे गैंग का भंडाफोड़ किया.

ये भी पढे़ं- नहीं मिल रही प्रदूषण से निजात, देखें हरियाणा समेत दिल्ली-NCR के प्रदूषित शहरों की लिस्ट

तलाशी लेने पर रामफल के पास से दो मोबाइल फोन, जगदीश से एक मोबाइल फोन, एक अतिरिक्त सिम कार्ड, राजेश से एक मोबाइल फोन और रामनिवास से एक पॉलीथिन की थैली से 3 लाख रुपये बरामद हुए हैं. आरोपी युवकों से पुलिस की पूछताछ जारी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

हिसार: असिसटेंट लाइनमैन की परीक्षा (Assistant Lineman Exam) की परीक्षा से पहले सीआईए हिसार की टीम ने नकल की साजिश बना रहे 4 युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल फोन, 3 लाख रुपये, एडमिट कार्ड की कॉपी और आधार कार्ड बरामद किए हैं. निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि सीआईए हिसार पुलिस को सूचना मिली कि रामफल, जगदीश, राजेश, कुलदीप और उनके अन्य साथी मिलकर HSSC द्वारा चयन की जाने वाली परीक्षाओं में फ्रॉड करते हैं.

रामफल, जगदीश, राजेश, कुलदीप असली परीक्षार्थी के साथ सेटिंग करते हैं. या तो आरोपी असली परीक्षार्थी की जगह उससे मिलते जुलते चेहरे के युवक से परीक्षा दिलवाते थे, या फिर असली परीक्षार्थी की फोटो को एडिट कर दूसरे युवक से परीक्षा दिलवाते थे. पुलिस के मुताबिक कई परीक्षाओं में ये गैंग ऐसे काम कर चुका है. बता दें कि रविवार को ही बिजली विभाग के लिए असिस्टेंट लाइनमैन का पेपेर हुआ. पेपर से ठीक पहले पुलिस ने तीन युवकों के गिरफ्तार कर इस पूरे गैंग का भंडाफोड़ किया.

ये भी पढे़ं- नहीं मिल रही प्रदूषण से निजात, देखें हरियाणा समेत दिल्ली-NCR के प्रदूषित शहरों की लिस्ट

तलाशी लेने पर रामफल के पास से दो मोबाइल फोन, जगदीश से एक मोबाइल फोन, एक अतिरिक्त सिम कार्ड, राजेश से एक मोबाइल फोन और रामनिवास से एक पॉलीथिन की थैली से 3 लाख रुपये बरामद हुए हैं. आरोपी युवकों से पुलिस की पूछताछ जारी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

Last Updated : Nov 15, 2021, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.