हिसार: हरियाणा की मंडियों में फसलों की आवक शुरू हो गई है और सरकार ने किसानों की फसलों को खरीदना भी शुरू कर दिया है. फसलों की खरीद इस बार 2 चरणों में हो रही है. 1 अप्रैल से गेहूं और सरसों की सरकारी खरीद और जों,चना और दालों की एमएसपी पर खरीद 10 अप्रैल से शुरू होनी है.
मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों का गेहूं, सरसों, जों,दाल, चना की फसल सरकार एमएसपी पर खरीदेगी. वहीं मंडियों में आई फसलों का उठान के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है. सरकार ने 48 घंटे में उठान करने के आदेश जारी किए हैं. अगर कोई 48 घंटे में फसल का उठान नहीं करेगा तो उसके ऊपर जुर्माना भी लगाया जाएगा.
हिसार की मंडी की बात की जाए तो सरसों की फसल मंडी में ज्यादा देखने को मिली और प्राइवेट एजेंसी सरकार की बजाए प्राइवेट एजेंसी या सरसों खरीदने में लगी हुई है और उठान भी हाथों-हाथ किया जा रहा है. गेहूं की फसल अभी इक्का-दुक्का मंडी में दिखाई दे रही है. आने वाले 4 से 5 दिनों में गेहूं की फसल की आवक हिसार मंडी में अधिक होने वाली है.
किसान मैसेज से हैं परेशान
भोजराज के किसान सुभाष का कहना है कि हम आज हिसार मंडी में गेहूं की फसल लेकर आए हैं और हमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि बस मैसेज की थोड़ी समस्या है. मैसेज लेट आने की वजह से उन्हें गेट पर दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा.
ये भी पढ़िए: नए कृषि कानून का फायदा: हरियाणा के ये किसान सरकारी एजेंसी को फसल नहीं बेचना चाहते, प्राइवेट पहली पसंद
वहीं अनाज मंडी के प्रधान जगदीश जैन ने बताया कि हिसार की अनाज मंडी में फसल की खरीद सरकार की ओर से सही तरीके से की जा रही है. जो फसल बिक जाती है उसका उठान भी सही तरीके से किया जा रहा है. किसानों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं है. सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.
ये भी पढ़िए: हिसार की मंडियों में गेहूं की आवक शुरू, इतने की हुई खरीद
बता दें कि हिसार जिले की मंडियों में अभी तक कुल 10128 क्विंटल गेहूं की फसल बिक चुकी है और आने वाले 4 से 5 दिनों में गेहूं की फसल की आवक और अधिक होने वाली है. सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए सभी मंडियों में पुख्ता इंतजाम किए हैं.