हिसार: सरकार द्वारा नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए बनाए गए प्लेटफॉर्म सीएम विंडो से लापरवाही का मामला सामने आया है. खरकड़ा गांव के सीनियर सिटीजन रमेश चंद्र ने अधिकारियों द्वारा उसकी पिछली शिकायतों को बिना समाधन बंद करने का आरोप लगाया है.
इसके साथ उनकी भी दोबारा शिकायत कर दी है. दरअसल रमेश चन्द्र का आरोप है कि सीएम विंडो पर दर्ज कराई गई शिकायतों का समाधान किए बगैर ही शिकायतों को ये कहकर बंद करने कर देते हैं कि आपकी शिकायत का निवारण कर दिया गया है. इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि खरकड़ा गांव में पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा करके ना केवल गेट लगा दिया गया बल्कि सार्वजनिक गली को भी बंद कर दिया गया है.
इस बारे में ग्राम पंचायत खरकड़ा, खंड विकास और पंचायत कार्यालय बरवाला द्वारा गैर जिम्मेदाराना तरीके से उनकी शिकायत को बंद कर दिया जाता है व समाधान के नाम पर कुछ नहीं किया गया. इसी अवैध कब्जें को हटवाने के लिए ही उन्होंने सीएम विंडो पर शिकायत की थी, लेकिन अधिकारी समाधान किए बगैर ही उनकी शिकायत को लगातार बंद कर रहे है.
ये भी पढ़ें- इस साल चंडीगढ़ पीजीआई को मिला 1613 करोड़ रुपये का बजट
रमेश चंद्र ने कहा कि गांव में उनके मकान वाली उस गली में अलवर से आकर बसे कुछ लोगों ने सार्वजनिक गली के बीच में ही गेट लगाकर गलत तरीके से कब्जा कर लिया है. उन्होंने इस कब्जे को तुरंत प्रभाव से हटाने, सार्वजनिक गली का निमरण कराने व कब्जा धारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किए जाने की मांग की है.