ETV Bharat / state

आडवाणी तो सिंधी हैं उन्हें राम से क्या मतलब: चौटाला

अजय चौटाला ने जिले में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई और आडवाणी पर निशाना साधा और कहा कि आडवाणी राम के उपासक नहीं हैं.

अजय चौटाला, संरक्षक जेजेपी
author img

By

Published : May 5, 2019, 8:16 PM IST

हिसार: जेजेपी संरक्षक अजय चौटाला ने नारनौंद में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई और चुनाव से जुड़े दिखा निर्देश दिए. इस दौरान अजय चौटाला पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने 5 साल पहले झूठे नारे दिए थे कि खाते में 15 लाख आएंगे, महिला की सुरक्षा होगी, 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा लेकिन उनके नारे जुमले निकले.

'बीजेपी ने की जुमलेबाजी'
आज ना किसी को रोजगार है ना महिलाएं सुरक्षित है और 15 लाख की तो बात ही नहीं करते बल्कि जो महिलाओं के पास थोड़ा बहुत पैसा इकट्ठा था वह भी नोटबंदी करके उनकी जेबों से निकलवा लिया.

'आडवाणी राम के उपासक नहीं'
इस दौरान अजय चौटाला ने ये भी कहा कि बीजेपी वाले कहते थे कि हम राम मंदिर बनाएंगे. लेकिन 20 साल बीत जाने के बाद भी इन्होंने राम के नाम पर लोगों को गुमराह किया है. आडवाणी राम के नहीं, ये तो झूलेलाल के उपासक हैं. इतना ही नहीं चौटाला ने कहा कि आडवाणी तो सिंधी हैं उन्हें राम से क्या लेना.

'आडवाणी राम के नहीं झूलेलाल के हैं'

ये भी पढ़ें: 'बीजेपी को बनाओ रोडपति, कांग्रेस आपको बना देगी करोड़पति'

'ये किसी के नहीं हैं'
अजय चौटाला ने इस दौरान ये भी कहा कि ये न राम के हैं, न गीता के हैं और न ही गऊ के हैं. ये सुबह उठते हैं तो गुड मॉर्निंग कहते हैं और कुतिया को बिस्किट खिलाते हैं.

'ये न राम के हैं, न गीता के हैं और न ही गऊ के हैं'

हिसार: जेजेपी संरक्षक अजय चौटाला ने नारनौंद में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई और चुनाव से जुड़े दिखा निर्देश दिए. इस दौरान अजय चौटाला पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने 5 साल पहले झूठे नारे दिए थे कि खाते में 15 लाख आएंगे, महिला की सुरक्षा होगी, 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा लेकिन उनके नारे जुमले निकले.

'बीजेपी ने की जुमलेबाजी'
आज ना किसी को रोजगार है ना महिलाएं सुरक्षित है और 15 लाख की तो बात ही नहीं करते बल्कि जो महिलाओं के पास थोड़ा बहुत पैसा इकट्ठा था वह भी नोटबंदी करके उनकी जेबों से निकलवा लिया.

'आडवाणी राम के उपासक नहीं'
इस दौरान अजय चौटाला ने ये भी कहा कि बीजेपी वाले कहते थे कि हम राम मंदिर बनाएंगे. लेकिन 20 साल बीत जाने के बाद भी इन्होंने राम के नाम पर लोगों को गुमराह किया है. आडवाणी राम के नहीं, ये तो झूलेलाल के उपासक हैं. इतना ही नहीं चौटाला ने कहा कि आडवाणी तो सिंधी हैं उन्हें राम से क्या लेना.

'आडवाणी राम के नहीं झूलेलाल के हैं'

ये भी पढ़ें: 'बीजेपी को बनाओ रोडपति, कांग्रेस आपको बना देगी करोड़पति'

'ये किसी के नहीं हैं'
अजय चौटाला ने इस दौरान ये भी कहा कि ये न राम के हैं, न गीता के हैं और न ही गऊ के हैं. ये सुबह उठते हैं तो गुड मॉर्निंग कहते हैं और कुतिया को बिस्किट खिलाते हैं.

'ये न राम के हैं, न गीता के हैं और न ही गऊ के हैं'
Intro:अजय चौटाला ने दादा देवराज धर्मशाला में जे जे पी के वर्करों की मीटिंग।Body:आज नारनौद में जननायक जनता पार्टी के नेता अजय चौटाला दादा देवराज धर्मशाला में पहुंचे और उन्होंने वहां पर जे जे पी के वर्करों की मीटिंग ली लोकसभा चुनाव को देखते हुए जननायक जनता पार्टी भी प्रचार में जुटी हुई है हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं उसी के सिलसिले में आज अजय चौटाला ने और वर्करों की मीटिंग ली और चुनाव से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए कि हमने वोटर के पास जाना है और अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डलवाना है.Conclusion: अजय चौटाला ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 5 साल पहले झूठे नारे दिए थे कि खाते में 15 लाख आएंगे महिला की सुरक्षा होगी 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा लेकिन उनके नारे जुमले निकले और आज ना किसी को रोजगार है ना महिलाएं सुरक्षित है और 15 लाख की तो बात ही नहीं करते बल्कि जो महिलाओं के पास थोड़ा बहुत पैसा इकट्ठा था वह भी नोट बंदी करके उनकी जेबों से निकलवा लिया
अजय चौटाला ने कहा कि बीजेपी वाले कहते थे कि हम राम का मंदिर बनाएंगे लेकिन 20 साल बीत जाने के बाद भी इन्होंने राम के नाम पर लोगों को गुमराह किया है मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि यह राम के उपासक है ही नहीं यह तो झूलेलाल के उपासक हैं
अजय चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ना राम की है ना गाय की है और ना गीता की है यह राम का नाम लेते ही नहीं है यह तो सुबह उठते ही गुड मॉर्निंग बोलते हैं और अपने घर पर पालतू कुत्तिया को बिस्कुट खिलाते हैं इसलिए राम से कोई लेना देना नहीं है
1 स्पीच -- अजय चौटाला -- जननायक जनता पार्टी
2 कट शॉट -- वर्कर मीटिंग जननायक जनता पार्टी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.