ETV Bharat / state

एनीमिया मुक्त अभियान: हिसार में 155 महिलाओं और बच्चों को प्रशासन ने किया सम्मानित - hisar women anemia test camp

हिसार जिले को एनीमिया मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन ने 'know your HB' अभियान चलाया हुआ है. मंगलवार को इस अभियान के तहत 1588 महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई. 155 महिलाओं और बच्चों को प्रशासन ने सम्मनित भी किया.

hisar anemia free campaign
hisar anemia free campaign
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 7:30 PM IST

हिसार: जिले को एनीमिया मुक्त करने की दिशा में 'know your HB' अभियान के तहत विभिन्न इलाकों में महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई. स्वस्थ पाए गए सभी महिलाओं और बच्चों को जिला प्रशासन की ओर से प्रशंसा-पत्र वितरित किए गए.

कहां-कहां हुई स्वास्थ्य की जांच?

आईटीआई चौक, मॉडल टाउन क्षेत्र, जिंदल अस्पताल मार्केट, सनसिटी मार्केट, कैंट मार्केट, सेक्टर 26 और 28, आईजी चौक, कृष्णा नगर, नहर कालोनी और नेताजी सुभाष कालोनी क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई.

आईटीआई चौक, मॉडल टाउन क्षेत्र और जिंदल अस्पताल मार्केट में अभियान के दौरान 321 महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य जांचा गया. 262 महिलाओं और बच्चों में एनीमिया के हल्के लक्षण पाए गए.

इसी प्रकार, सनसिटी मार्केट और मॉडल टाउन एक्सटेंशन क्षेत्र में जांच के दौरान 362 महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य जांचा गया. हीम वैन में जांच के दौरान 280 महिलाओं और बच्चों में एनीमिया के हल्के लक्षण पाए गए.

ये भी पढे़ं- हिसार: एनीमिया मुक्त अभियान के तहत लगाया गया हीमोग्लोबिन जांच शिविर

कैंट मार्केट, सातरोड़ और सेक्टर 27 और 28 के क्षेत्र में जांच के दौरान 415 महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य जांचा गया. 336 महिलाओं और बच्चों में एनीमिया के हल्के लक्षण पाए गए.

इसी प्रकार आईजी चौक, कृष्णा नगर, नहर कॉलोनी और नेताजी सुभाष कॉलोनी क्षेत्र में जांच के दौरान 490 महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य जांचा गया. 391 महिलाओं और बच्चों में एनीमिया के हल्के लक्षण पाए गए. इनका एचबी स्तर 9 ग्राम से 11.9 ग्राम के बीच में था.

जिन महिलाओं और बच्चों का हीमोग्लोबिन स्तर निर्धारित स्तर से नीचे था, उन्हें एक महीने के लिए आयरन, फॉलिक एसिड और अन्य दवाइयां नि:शुल्क वितरित की गई. वहीं स्वस्थ पाए गए सभी महिलाओं और बच्चों को जिला प्रशासन की ओर से प्रशंसा-पत्र वितरित किए गए.

ये भी पढे़ं- एनीमिया से जंग में सबसे आगे हरियाणा, कोरोना काल में ऐसे बना नंबर वन

हिसार: जिले को एनीमिया मुक्त करने की दिशा में 'know your HB' अभियान के तहत विभिन्न इलाकों में महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई. स्वस्थ पाए गए सभी महिलाओं और बच्चों को जिला प्रशासन की ओर से प्रशंसा-पत्र वितरित किए गए.

कहां-कहां हुई स्वास्थ्य की जांच?

आईटीआई चौक, मॉडल टाउन क्षेत्र, जिंदल अस्पताल मार्केट, सनसिटी मार्केट, कैंट मार्केट, सेक्टर 26 और 28, आईजी चौक, कृष्णा नगर, नहर कालोनी और नेताजी सुभाष कालोनी क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई.

आईटीआई चौक, मॉडल टाउन क्षेत्र और जिंदल अस्पताल मार्केट में अभियान के दौरान 321 महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य जांचा गया. 262 महिलाओं और बच्चों में एनीमिया के हल्के लक्षण पाए गए.

इसी प्रकार, सनसिटी मार्केट और मॉडल टाउन एक्सटेंशन क्षेत्र में जांच के दौरान 362 महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य जांचा गया. हीम वैन में जांच के दौरान 280 महिलाओं और बच्चों में एनीमिया के हल्के लक्षण पाए गए.

ये भी पढे़ं- हिसार: एनीमिया मुक्त अभियान के तहत लगाया गया हीमोग्लोबिन जांच शिविर

कैंट मार्केट, सातरोड़ और सेक्टर 27 और 28 के क्षेत्र में जांच के दौरान 415 महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य जांचा गया. 336 महिलाओं और बच्चों में एनीमिया के हल्के लक्षण पाए गए.

इसी प्रकार आईजी चौक, कृष्णा नगर, नहर कॉलोनी और नेताजी सुभाष कॉलोनी क्षेत्र में जांच के दौरान 490 महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य जांचा गया. 391 महिलाओं और बच्चों में एनीमिया के हल्के लक्षण पाए गए. इनका एचबी स्तर 9 ग्राम से 11.9 ग्राम के बीच में था.

जिन महिलाओं और बच्चों का हीमोग्लोबिन स्तर निर्धारित स्तर से नीचे था, उन्हें एक महीने के लिए आयरन, फॉलिक एसिड और अन्य दवाइयां नि:शुल्क वितरित की गई. वहीं स्वस्थ पाए गए सभी महिलाओं और बच्चों को जिला प्रशासन की ओर से प्रशंसा-पत्र वितरित किए गए.

ये भी पढे़ं- एनीमिया से जंग में सबसे आगे हरियाणा, कोरोना काल में ऐसे बना नंबर वन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.