ETV Bharat / state

आदमपुर उपचुनाव: लगातार तीसरी पीढ़ी ने लगाया जीत का चौका, भव्य बिश्नोई की 'भव्य' विजय

हरियाणा के हिसार जिले में आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई जीत गए (Bhavya Bishnoi Wins Adampur By Poll)हैं. उन्हें 15,740 वोटों से जीत मिली है. भव्य ने पहली बार विधायकी का चुनाव लड़ा है.

adampur bye election 2022
आदमपुर उपचुनाव: लगातार तीसरी पीढ़ी ने लगाया जीत का चौका, भव्य बिश्नोई की 'भव्य' विजय
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 6:08 PM IST

हिसार: आदमपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने भव्य जीत दर्ज की (Bhavya Bishnoi Wins Adampur By Poll) है. भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी को 15740 वोट से हरा दिया. इस चुनाव में दिलचस्प यह रहा कि कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की तीसरी पीढ़ी से भी हार गए. इससे पहले जयप्रकाश जेपी कुलदीप बिश्नोई व पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के सामने चुनाव में हार चुके हैं. आदमपुर विधानसभा की सीट पर 1968 से भजनलाल परिवार का कब्जा रहा है और इन्हीं के परिवार से यहां लगातार विधायक बनता आ रहा है.

उपचुनाव के नतीजे- बीजेपी भव्य बिश्नोई को को 67492 मिले , इनेलो के कुरड़ाराम को 5248 वोट मिले. कांग्रेस के जयप्रकाश जेपी को 51752 वोट मिले,आप पार्टी के सतेंदर 3420 वोट मिले. बीजेपी के भव्य 15740 केके मार्जिन से जीत हासिल की. कुल 131301 वोट पोल हुए थे इनमें से 236 वोट नोटा को दिए गए.

आदमपुर उपचुनाव: लगातार तीसरी पीढ़ी ने लगाया जीत का चौका, भव्य बिश्नोई की 'भव्य' विजय
बात यहां इससे पहले के विधानसभा चुनाव की करें तो साल 1967 में आदमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस कैंडिडेट हरि सिंह ने चुनाव जीता था. उन्हें कुल 16955 वोट मिले थे. हरि सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार आर सिंह 251 वोटो से शिकस्त दी थी. इस चुनाव में कुल 74.34 प्रतिशत मतदान हुआ था.
adampur bye election 2022
जीत के बाद अपनी दादी के गले लगते भव्य बिश्नोई
साल प्रत्याशीवोटमार्जिनकौन जीतामतदान प्रतिशत
1967हरि सिंह (INC)16,955251INC74.34%
आर सिंह16,704
1968भजन लाल (INC) 23,723 10,044INC 71 %
बलराज सिंह निर्दलीय13,679
1972भजनलाल INC
28,92810961INC79.18
देवी लाल17,967
1977भजन लाल (JP)33,19320,803JP 72.21
मोहर सिंह12,390
1982भजन लाल (INC)42,22724712INC 77.89
नार सिंह बिश्नोई (LD)17,515
1987जसमा देवी (INC)41,1529272INC77.17%
धर्मपाल सिंह31,880
1991भजन सिंह INC4811731596INC72.74%
हरि सिंह JP16521
1996भजन सिंह INC5414020,07INC79.79%
सुरेंद्र सिंह HVP34133
1998कुलदीप बिश्नोई INC49077 INC
हरि सिंह HVP 31,30217,775 76%
2000भजनलाल INC6317446057INC73.98 %
गनेषी लाल BJP17117
2005भजनलाल INC8696371081INC79.1%
राजेश INLD 15282
2008भजनलाल HJC5684126188 HJC 83.8 %
रणजीत सिंह INC 30653
2009कुलदीप बिश्नोई HJC 4822460015HJC81.22%
जय प्रकाश 42209
2014कुलदीप बिश्नोई HJC 5675717249HJC78.28%
कुलविंदर सिंह INLD39508
2019कुलदीप बिश्नोई HJC63, 69329471HJC75.79%
सोनाली फोगाट BJP34222


उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद विधायक बने भव्य बिश्नोई ने कहा कि यह जीत आदमपुर के लोगों की जीत है. जात पात की राजनीति करने वालों को आदमपुर की जनता ने बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में मैं आदमपुर का कायाकल्प करने का काम करूंगा। पहले दिन से ही हार जीत पर प्रश्न नहीं था हमारी लड़ाई हार जीत की नहीं की मार्जिन की थी.

हिसार: आदमपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने भव्य जीत दर्ज की (Bhavya Bishnoi Wins Adampur By Poll) है. भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी को 15740 वोट से हरा दिया. इस चुनाव में दिलचस्प यह रहा कि कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की तीसरी पीढ़ी से भी हार गए. इससे पहले जयप्रकाश जेपी कुलदीप बिश्नोई व पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के सामने चुनाव में हार चुके हैं. आदमपुर विधानसभा की सीट पर 1968 से भजनलाल परिवार का कब्जा रहा है और इन्हीं के परिवार से यहां लगातार विधायक बनता आ रहा है.

उपचुनाव के नतीजे- बीजेपी भव्य बिश्नोई को को 67492 मिले , इनेलो के कुरड़ाराम को 5248 वोट मिले. कांग्रेस के जयप्रकाश जेपी को 51752 वोट मिले,आप पार्टी के सतेंदर 3420 वोट मिले. बीजेपी के भव्य 15740 केके मार्जिन से जीत हासिल की. कुल 131301 वोट पोल हुए थे इनमें से 236 वोट नोटा को दिए गए.

आदमपुर उपचुनाव: लगातार तीसरी पीढ़ी ने लगाया जीत का चौका, भव्य बिश्नोई की 'भव्य' विजय
बात यहां इससे पहले के विधानसभा चुनाव की करें तो साल 1967 में आदमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस कैंडिडेट हरि सिंह ने चुनाव जीता था. उन्हें कुल 16955 वोट मिले थे. हरि सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार आर सिंह 251 वोटो से शिकस्त दी थी. इस चुनाव में कुल 74.34 प्रतिशत मतदान हुआ था.
adampur bye election 2022
जीत के बाद अपनी दादी के गले लगते भव्य बिश्नोई
साल प्रत्याशीवोटमार्जिनकौन जीतामतदान प्रतिशत
1967हरि सिंह (INC)16,955251INC74.34%
आर सिंह16,704
1968भजन लाल (INC) 23,723 10,044INC 71 %
बलराज सिंह निर्दलीय13,679
1972भजनलाल INC
28,92810961INC79.18
देवी लाल17,967
1977भजन लाल (JP)33,19320,803JP 72.21
मोहर सिंह12,390
1982भजन लाल (INC)42,22724712INC 77.89
नार सिंह बिश्नोई (LD)17,515
1987जसमा देवी (INC)41,1529272INC77.17%
धर्मपाल सिंह31,880
1991भजन सिंह INC4811731596INC72.74%
हरि सिंह JP16521
1996भजन सिंह INC5414020,07INC79.79%
सुरेंद्र सिंह HVP34133
1998कुलदीप बिश्नोई INC49077 INC
हरि सिंह HVP 31,30217,775 76%
2000भजनलाल INC6317446057INC73.98 %
गनेषी लाल BJP17117
2005भजनलाल INC8696371081INC79.1%
राजेश INLD 15282
2008भजनलाल HJC5684126188 HJC 83.8 %
रणजीत सिंह INC 30653
2009कुलदीप बिश्नोई HJC 4822460015HJC81.22%
जय प्रकाश 42209
2014कुलदीप बिश्नोई HJC 5675717249HJC78.28%
कुलविंदर सिंह INLD39508
2019कुलदीप बिश्नोई HJC63, 69329471HJC75.79%
सोनाली फोगाट BJP34222


उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद विधायक बने भव्य बिश्नोई ने कहा कि यह जीत आदमपुर के लोगों की जीत है. जात पात की राजनीति करने वालों को आदमपुर की जनता ने बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में मैं आदमपुर का कायाकल्प करने का काम करूंगा। पहले दिन से ही हार जीत पर प्रश्न नहीं था हमारी लड़ाई हार जीत की नहीं की मार्जिन की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.