हिसार: जिले में प्रथम फेज के लिए 9 हजार की संख्या में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप सिविल अस्पताल पहुंच गई है. इसे कुरुक्षेत्र से हिसार के सिविल अस्पताल लाया गया है. इसमें से 1020 वैक्सीन की डोज आर्मी के लिए आरक्षित रखी गई हैं तो वहीं 8 के करीब वैक्सीन हेल्थ वर्करों को लगाई जाएगी.
इन चरणों में लगेगी कोरोना वैक्सीन
- प्रथम चरण में 16 हजार 300 हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी
- द्वितीय चरण में 36 हजार 675 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगेगी
- तीसरी चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु के 4 लाख 72 हजार लोंगों को वैक्सीन लगेगीइ
- सके बाद के चरणों में 50 वर्ष से नीचे के 18 हजार 256 ऐसे लोंगों को वैक्सीन लगाई जाएगी
कोरोना वैक्सीन को लेकर अंतिम तैयारियां करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को स्टाफ नर्स सहित अन्य हेल्थ वर्कर्स को ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग में बताया किया गया कि कैसे कोरोना नियमों के साथ मरीज को वैक्सीन देनी है और कैसे वैक्सीन से तबियत बिगड़ने पर संभालना है.
हिसार में कहां-कहां लगेगी कोरोना वैक्सीन?
- अर्बन हेल्थ सेंटर सेक्टर 1-4
- अग्रोहा मेडिकल कॉलेज
- जिंदल अस्पताल
- सीएचसी बरवाला
- सीएचसी आदमपुर
- पीएचसी चौधरीवास
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम के पटौदी पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, यहां से 5 जिलों में होगी सप्लाई