गुरुग्राम: साइबर सिटी में स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने बुधवार को प्रेसवार्ता की. योगेंद्र यादव ने किसान आंदोलन को जायज ठहराया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों का विरोध किया. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों से दिल्ली कूच का आह्वान किया.
किसानों से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों के विरोध में 26 नवंबर को दिल्ली कूच करें. योगेंद्र यादव ने केंद्र सरकार को किसान विरोधी सरकार करार देते हुए कहा कि तीनों कानून किसानों के लिए हितकारी नहीं है और यहीं वजह है कि किसान अलग-अलग मोर्चे खोलकर देश के विभिन्न राज्यों में आंदोलन कर रहे हैं.
योगेंद्र यादव ने हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और बिजली मंत्री रणजीत चौटाला पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि ये सभी किसानों के हितैषी बनकर सत्ता में आये थे, लेकिन अब किसानों के हित में खड़े भी नहीं हो रहे.
वहीं हरियाणा के सिरसा में चल रहे पक्के मोर्चे को योगेंद्र यादव ने सही कदम बताया और कहा कि वो सभी किसानों के साथ खड़े हैं. आने वाली 26 नवंबर को सभी किसानों से आह्वान करते हैं कि वो इन कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच करें.
ये भी पढ़ें: 'अशोक अरोड़ा सहित कई नेता चाहते हैं वापसी, जेजेपी के भी कई विधायक छोड़ेंगे पार्टी'