गुरुग्राम: सोहना में एक विवाहिता फांसी के फंदे पर झूल गई. विवाहिता गांव मोहम्मदपुर गुर्जर की रहने वाली थी जो काफी समय से बीमार चल रही थी. जब महिला ठीक नहीं हुई तो उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. महिला के मरने की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई.
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोहना के नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया. मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मृतिका के भाई और पति के बयानों पर 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर रही है.