गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 109 में गुरुवार को एक हाई राइज बिल्डिंग में लेंटर गिरने का मामला सामने (building collapsed in Gurugram) आया है. हादसा इतना भयानक था कि हादसे की बाद लोग घरों से अपना सामान लेकर सोसायटी छोड़कर चले गए. दरअसल गुरुग्राम के सेक्टर 109 स्थित चिंतल पैराडिसो सोसायटी की छठीं फ्लोर का लेंटर गिर गया. जिसमें 2 लोगों की मौत की सूचना मिली है, तो वहीं 5 से 6 लोगों के दबे होने की आशंका है.
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर NDRF की टीम राहत व बचाव कार्य के लिए पहुंच गई. घटनास्थल पर 3 NDRF की टीमें राहत व बचाव कार्य में लगी हुई है. वहीं लोगों की मानें तो उन्होंने कई बार गुरुग्राम पुलिस से लेकर जिला प्रशासन तक सोसायटी को लेकर शिकायत की थी, लेकिन उसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. सोसायटी के लोगों में हादसे को लेकर डर कुछ इस कदर घर कर गया कि लोग रातों रात सोसायटी छोड़कर चले गए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: शादी से लौट रहे युवकों की कार नहर में गिरी, 3 की मौत, एक घायल
वहीं हादसे की सूचना (Accident in Gurugram) मिलते ही मौके पर NDRF की टीम और SGRF समेत जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य में जुट गए. गौरतलब है कि राहत कार्य के बाद ही इमारत गिरने से मलबे में दबे व्यक्तियों के बारे में पता चल पाएगा. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व्यक्तिगत रूप से बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP