गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के मेट्रोपोलिटन मॉल में आज ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन (corona vaccination) अभियान चल रहा है. यहां वैक्सीनेशन के दौरान काफी बवाल भी हुआ. ये विवाद शुरू हुआ टू व्हीलर पर वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों को लेकर.
दरअसल, टू व्हीलर पर वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें मॉल के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा. उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ कार पर आए लोगों को वैक्सीन दे रहे हैं. एक व्यक्ति तो वहां अन्य लोगों के साथ धरने पर ही बैठ गया.
ये भी पढे़ं- पंचकूला में शुरू हुआ वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स कैंप, 18 से 44 साल के लोगों को दी गई पहली डोज
व्यक्ति वीडियो में कहता दिख रहा है कि अगर वो टू व्हीलर पर आया है तो क्या उसे वैक्सीन लगवाने का हक नहीं है. व्यक्ति ने ये भी कहा कि अगर ऐसा है तो उसे जहर का इंजेक्शन दे दिया जाए. वो व्यक्ति वहां मौजूद अन्य लोगों के साथ धरने पर बैठ गया और कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं लगेगी वो धरने से नहीं उठेंगे.
ये भी पढे़ं- गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में लगा ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन कैंप, वाहनों की लगी लंबी कतारें