गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना वायरस के दो पुष्ट मामले सामने आए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इसके बारे में औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. आपको बता दें की कोरोना वायरस को देखते हुए गुरुग्राम प्रशासन काफी एहतियात बरत रहा है और लोगों को पैनिक ना होने की अपील भी कर रहा है.
वहीं साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल है. वहीं जिला प्रशासन किसी भी संदिग्ध को जल्द से जल्द आइसोलेट करने की कोशिश कर रहा है. साथ ही कई हेल्पलाइन नंबर जारी कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो एक महिला में मामला कंफर्म है, लेकिन वहीं दूसरा व्यक्ति जो हाल ही में लंदन से ट्रेवल कर के आया है उसमें लक्षण देखे गए और उसका सैंपल लिया गया था, हालांकि अब तक रिपोर्ट गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं आई है, लेकिन उच्च अधिकारियों का मानना है कि दोनों के मामले पॉजिटिव पाए गए हैं.
1 मामले की हो चुकी है पुष्टी
दरअसल बीते दिनों मलेशिया-इंडोनेशिया से भारत लौटी गुरुग्राम के सेक्टर 9 निवासी महिला में जहां करोना वायरस की पुष्टि हुई तो स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत एक्शन लेते हुए महिला के 4 परिजनों का सैंपल भेज दिया था जहां महिला की रिपोर्ट तो पॉजिटिव आई है, लेकिन उनके चारों परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
लंदन से लौटा है दूसरा शख्स
वहीं दूसरी तरफ बीती 7 तारीख को गुरुग्राम सेक्टर-50 निरवाना कंट्री निवासी लंदन से गुरुग्राम लौटा जिसके बाद 2 दिन वह अपने घर गुरुग्राम में रहा, लेकिन जब उसको कोरोना के लक्षण सामने आए तो वह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती हो गया. जहां अब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो स्वास्थ्य विभाग ने अपनी टीम को निरवाना कंट्री में भेज सभी के सैंपल मंगवा लिए हैं और उनकी भी जांच की जा रही है.
कोरोना वायरस का लगातार बढ़ता कहर कहीं ना कहीं लोगों के अंदर अब डर का माहौल बना रहा है. जहा हरियाणा में विदेश से आए 14 लोगों को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो वहीं अब गुरुग्राम के रहने वाले 2 लोगों में करोना पॉजिटिव आने से यह संख्या कुल 16 की हो जाती है. ऐसे में जरूरत है तो कुछ और पुख्ता कदम उठाने की और कोरोना से बचाव करने की.
ये भी पढ़िए: CORONA से लड़ने के लिए कैथल में बनाए गए कई आइसोलेशन वार्ड