गुरुग्रामः साइबर सिटी में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन मामलों में अब नकेल कसने के लिए पुलिस के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी एक योजना तैयार की है. जिसमें अब सभी स्कूलों में ट्रैफिक की पाठशाला लगाई जाएगी और ट्रैफिक नियमों के बारे में बच्चों को जानकारी दी जाएगी.
बच्चों को दी जाएगी उचित जानकारी
स्कूलों में ट्रैफिक नियमों की क्लासेस लगाकर बच्चों को बताया जाएगा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से किस-किस तरह की परेशानियां सामने आ सकती हैं. यही नहीं ट्रैफिक नियमों को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से टीचर्स को भी एक्सपर्ट द्वारा जानकारी मुहैया कराई गई है. जिससे अब टीचर स्कूल में बच्चों को सही और उचित ट्रैफिक की जानकारी दे पाएंगे.
बच्चे करेंगे जागरुक
अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमराज रजा ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से ये निर्णय लिया गया है कि सरकारी स्कूल ही नहीं बल्कि सभी प्राइवेट स्कूलों में भी ट्रैफिक नियमों की क्लासेस लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि वैज्ञानिक तौर पर बच्चों के द्वारा घरों में जो मैसेज जाएगा उसका ज्यादा असर आता है.
यही कारण है कि स्कूली बच्चों के द्वारा ट्रैफिक नियमों के बारे में अपने परिवार और अपने आस-पड़ोस में भी लोगों को जागरूक करेंगे. जिससे लगातार बढ़ रही दुर्घटनाएं और ट्रैफिक उल्लंघन के मामलों में कमी आएगी.
टीचर्स की भी स्पेशल ट्रेनिंग
जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलता यादव ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस योजना को तैयार किया जा रहा है. जिसमें पहले पुलिस विभाग के अधिकारी शिक्षकों को ट्रैफिक के बारे में जानकारी देंगे. उसके बाद स्कूल में ही ट्रैफिक के संबंधी अलग क्लास भी लगेंगे. इसके अलावा समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें ट्रैफिक संबंधी जानकारी दी जा सके.