गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में महिला चोर गैंग दिनदहाड़े आंखों में धूल झोंक कर एक के बाद एक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही (Women Thieves Steal Jewelry in Gurugram) हैं. बीते 10 दिन में सदर बाज़ार इलाके की दो बड़ी ज्वेलर्स शॉप में महिला गैंग ने लाखों के गहने चोरी कर लिए हैं. चोरी की दोनों वारदातों में सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं.
ज्वैलरी शॉप में चोरी करती हुई दिखाई दे रही ये महिलाएं बड़े ही आराम से वारदात को अंजाम दे रही हैं. चोरी का सीसीटीवी फुटेज (jwellery shop theft cctv footage) गुरुग्राम के श्री राम ज्वेलर्स का है. जहां ये महिला चोर शॉपिंग करती दिखाई दे रही हैं. इसके बाद आंखों में धूल झोंक 11 लाख के सोने के गहने चोरी कर मौके से फरार हो जाती हैं. वारदात बीती 26 नवंबर को 3 से 4 बजे के बीच सदर बाजार इलाके की है
इतना ही नहीं 11 लाख की चोरी से पहले शातिर महिला चोरों ने 2 ग्राम की सोने के टॉप्स भी खरीदे ताकि किसी को शक ना हो सके. हैरान कर देने वाली बात ये है कि बिल में जो नाम पता दर्ज करवाया गया वो भी गलत पाया गया है. यहां तक कि इन चोरनियों ने फेक मोबाइल नंबर भी मुहैया कराया था. दो जगह लगातार चोरियों के बाद ज्वैलर्स कारोबारियों में हड़कंप मच गया.
वहीं दूसरी वारदात 20 नवंबर को सदर बाजार इलाके के जय प्रकाश एंड संस जेवेलर्स की है. जहां यह दोनों महिलाएं योजनाबध्द तरीके से इस शॉप में पहुंची थी. दोनों महिलाएं तकरीबन 20 मिनिट तक सेल्समैन का ध्यान भटकाने की कोशिश करती रही फिर आंखों में धूल झोंक सोने के आभूषण ले फरार हो गई. बाहर जाकर महिलाओं ने देखा की सोने का कड़ा काफी हल्का है. इसके बाद बेखौफ चोरनिया फिर से शॉप में दाखिल होती हैं और सेल्समैन का ध्यान भटका 4 से 5 लाख का कड़ा चोरी कर फरार हो गई थी.
ये भी पढ़े-गुरुग्राम में महिलाओं ने चुराए 3 लाख के गहने, 20 मिनट तक करती रही पसंद न आने के नखरे
फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने ज्वेलर्स मालिकों की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है. पुलिस अफसरों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.