गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के लिए गुरुवार का दिन बेहद दर्दनाक गुजरा है. दरअसल यहां एक ही रात में 10 युवकों ने अपनी जान गंवा (Death in road accident Gurugram) दी. अलग-अलग हादसों में गुरुग्राम में 10 युवकों की दर्दनाक मौत होने से पूरी साइबर सिटी पर मातम छाया हुआ है. वीरवार की शुरुआत गुरुग्राम में दुख भरी खबरों के साथ हुई. सबसे पहले गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर एक दर्दनाक हादसे की तस्वीरें सामने आई. जिसमें एक स्कोडा कार सवार युवक ने नशे में धुत होकर 4 बाइक सवार युवकों को मौत के घाट उतार दिया.
बताया जा रहा है कि यह चारों डीएलएफ एरिया के एक रेस्टोरेंट में काम करते थे और जब यहां से काम खत्म कर घर जा रहे थे तो यह दो बाइकों पर सवार थे. तभी एक स्कोडा गाड़ी तेज रफ्तार में आती है और इन चारों को रौंद देती है. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने स्कोडा चालक हर्ष को गिरफ्तार कर लिया है और उसके ब्लड का सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस पूरे हादसे ने चार घरों के चिराग बुझा दिए. दूसरा हादसा गुरुग्राम के NH 8 पर हुआ जिसमें एक सिलेरियो कार में पांच दोस्त जन्मदिन मनाने के लिए निकले थे.
रेस्टोरेंट से खाना खाकर जब यह वापस मानेसर की तरफ आ रहे थे, तो इनकी कार ट्रक से जा टकराई और हादसा (Gurugram road accident) इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और चार दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, लेकिन जब पांचवें को निकालने की कोशिश की जा रही थी, तो उसने भी दम तोड़ दिया. हादसा इतना भयानक था कि मृतकों को निकालने के लिए गैस कटर तक मंगवाने पड़े. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि इनमें से एक की आने वाले दिनों में शादी होनी थी.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: तेज रफ्तार कार ने छीन ली चार जिंदगियां, हादसा देखकर कांप गए लोग
वहीं तीसरा हादसा गुरुग्राम के बजघेड़ा रेलवे फाटक के पास (accident in Gurugram) का है. जहां एक युवक की ट्रेन से कुचलने से मौत हो गई. यह हादसा भी इतना भयानक था कि युवक के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए और बहुत दूर तक गिरे. शरीर के कई टुकड़ों को तो कुत्ते बजगेड़ा फ्लाईओवर तक ले आये. जब कुत्ते रात के 12 बजे एक कटे हुए हाथ को लेकर पहुंचे तो पुलिस को इस दर्दनाक हादसे का पता लगा. वहीं जब सुबह आसपास जांच पड़ताल की गई, तो एक युवक की रेलवे ट्रैक पर कटी हुई डेड बॉडी मिली. फिलहाल रेलवे पुलिस ने इस पूरे मामले में शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है और जांच में जुटी है. हालांकि अभी तक इस युवक की पहचान नहीं हो पाई है.
महज एक ही दिन में 10 युवाओं की मौत ने जहां गुरूग्राम को दहला दिया है, तो वहीं इन सब मृतकों की उम्र महज 20 से 30 साल के बीच बताई जा रही है. ऐसे में यह 10 मौतें ना केवल गुरुग्राम, बल्कि किसी भी शहर को सुन्न कर सकती है. क्योंकि एक दिन में एक ही शहर में 10 मौत की खबरें सुनकर हर कोई दंग रह जाता है, लेकिन ऐसे में सवाल यह कि है कि आखिरकार सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए दूसरों के साथ-साथ अब खुद को भी सोचने और समझने की जरूरत है, ताकि इस तरह के हादसे ना हो सके.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: चरखी दादरी में स्कूल बस और कार की सीधी टक्कर, बाल-बाल बचे बच्चे
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे Etv Bharat APP