हिसार: हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने कोरोना से बचाव और उपाय के बारे में जागरुकता का बीड़ा उठाया है. ये समूह सरकार के निर्देशानुसार ना केवल महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर साप्ताहिक बैठक करना सिखाता है, बल्कि अपने-अपने गांव में घर-घर जाकर इसके बचाव एवं रोकथाम पर विस्तार से चर्चा करके सचेत कर रहा है.
समूह की महिलाएं सामाजिक दूरी के नियम की पालना, मास्क और सैनिटाइजर के प्रयोग के बारे में हर महिला को जागरूक कर रही हैं. जिला एवं खंड स्तर के मिशन कर्मियों को ग्रामिण विकास विभाग की तरफ से ऑनलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया ताकि इस भयंकर बीमारी के बारे में जन साधारण को सजग किया जा सके.
जिला प्रबंधक विरेंद्र श्योराण ने बताया कि जिला हिसार के 8 ब्लॉकों में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्राथमिकता के साथ जागरूक किया जा रहा है ताकि इस बीमारी के प्रचार-प्रसार को रोका जा सके. ग्राम स्तर पर महिलाओं को प्रशिक्षण एवं बचाव के उपायों के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाना है.
ये भी पढ़ें- उद्योग नगरी फरीदाबाद को खल रही लेबर की कमी, मजदूर नहीं होने से आधा हुआ उत्पादन