गुरुग्राम: साइबर सिटी में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से 30 वर्षीय इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गयी हैं. घटना सोमवार सुबह 4 बजे एसपीआर रोड की है जहाँ सेक्टर 82 का रहने वाला आशीष अपनी महिला दोस्त के साथ होंडा सिटी कार से घर जा रहा था तभी अलमेड़ा मोड़ के नजदीक रॉन्ग साइड तेज़ रफ़्तार वाहन चालक ने आशीष की गाड़ी को साइड मार मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें:टोहाना: अज्ञात ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 6 लोग घायल
बताया जा रहा है कि आशीष और उसकी महिला मित्र को सड़क हादसे के बाद गंभीर हालात में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान आशीष की दर्दनाक मौत हो गयी.....पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:हिसार में कोहरे का कहर, आपस में टकराई 5 गाड़ियां
गुरुग्राम पुलिस के आकड़ो के अनुसार बीते 2 साल 2019 और 2020 के दौरान 89,436 वाहन चालकों के रॉन्ग साइड ड्राइविंग को लेकर किये गए थे चालान गौरतलब रहे पुलिस द्वारा जारी आकड़ो के अनुसार बीते 2 साल में गंभीर दुर्घटनाओं मे विभिन्न थाना क्षेत्रों में 1831 मामले किये गए थे दर्ज .
ये भी पढ़ें:दराजपुर स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक शख्स की मौत, नहीं हो पाई पहचान
जिसमें 768 लोगों की दर्दनाक मौत आई थी सामने जबकि 1478 लोग हुए थे ज़ख्मी ऐसे में जहा रॉन्ग साइड वाहन चालक ना केवल खुद का जान को खतरे में डाल रहे थे, बल्कि दूसरों की जान के लिए भी हादसों की बड़ी वजह बन रहे थे. बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.