गुरुग्राम: देश और प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाने जैसे कदम उठाए हैं. वहीं हरियाणा सरकार ने भी कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं.
पूरे हरियाणा में जहां नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है तो वहीं अब गुरुग्राम में धारा-144 लगाने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. गुरुग्राम के उपायुक्त ने पूरे जिले में धारा-144 लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में शनिवार को मिले 10491 नए मरीज़, 60 लोगों की मौत, जानिए खाली ऑक्सीजन बेड की जानकारी
गौरतलब है कि हरियाणा में हर रोज हजारों की संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. वहीं इनमें भी सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में मिल रहे हैं. शनिवार को भी जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम से सबसे ज्यादा 3,136 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी के बाद अब गुरुग्राम के अस्पताल में भी ऑक्सीजन खत्म होने से 4 लोगों की मौत