गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव केस सामने आया है. दिल्ली का रहने वाला 29 साल का युवक कोरोना वायरस का मरीज है, जो गुरुग्राम के उद्योग विहार की एक निजी कंपनी में काम करता है.
दरअसल ये युवक 7 फरवरी को थाईलैंड घूमने गया था. उसके बाद थाईलैंड से मलेशिया चला गया और वहां से वापस लौटने के बाद चार मार्च को जब युवक ने मेडिकल चेकअप कराया तो रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव का खुलासा हुआ है. फिलहाल युवक को दिल्ली के एम्स में रखा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
गुरुग्राम से सामने आया कोरोना का दूसरा मरीज
इससे पहले गुरुग्राम स्थित पेटीएम कंपनी में काम करने वाला युवक, जो हनीमून के लिए इटली गया था वह भी कोरोना पॉजिटिव निकला था. उसका इलाज भी दिल्ली एम्स में चल रहा है. वहीं अब दूसरा मामला गुरुग्राम के ही उद्योग विहार में काम करने वाले 29 वर्षीय युवक का सामने आया है.
ये भी पढ़िए: CORONA EFFECT: हरियाणा के सभी ITI में बायोमेट्रिक हाजिरी पर रोक
प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी जिलों को अलर्ट पर रहने का आदेश दे दिया है. प्राइवेट हॉस्पिटल्स को भी सख्त आदेश दिए गए हैं कि कोरोना का कोई मरीज मिलता है तो जिला स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया जाए. वहीं मास्क की मारामारी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की वजह से मास्क कम पड़ रहे हैं. कंपनी मास्क बना रही है. जहां कोरोना के मरीज हैं, उससे लगते अस्पतालों में मास्क पहुंचाया जा रहा है.
14 विदेशी हैं मेदांता में भर्ती
बता दें कि 14 विदेशियों को भी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एहतियात के मद्देनजर गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में 20 बैड का एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जहां 4 डाक्टरों की टीम काम कर रही है. तो वही एक एंबुलेंस को भी रखा गया है.