गुरुग्राम: देशभर में लॉकडाउन के बीच भले ही लोग अपने घरों में रहने पर मजबूर हों, लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जिनको घरों से बाहर निकलना पड़ रहा है. ये वो कोरोवा वॉरियर्स हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने का काम कर रहे हैं. ऐसे ही कोरोना वॉरियर्स को गुरुग्राम में स्थानीय लोगों द्वारा सम्मानित किया गया.
गुरुग्राम में कोरोना वायरस के खतरे के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर गली-मोहल्ले में साफ-सफाई करने वाले सफाई कर्मियों का लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया. वहीं कुछ लोगों ने नोटों के हार पहनाकर उनका आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़िए: झज्जरः निजामुद्दीन मरकज से लौटे 94 जमाती कोरोना पॉजिटिव!
जहां पूरा देश कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है और इस स्थिति में सफाई कर्मचारी रोजाना घरों में कूड़ा उठाने आ रहे हैं. घरों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. सोचिए कि अगर डर की वजह से ये सफाई कर्मचारी और सैनिटाइज कर रहे कर्मचारी घर से बाहर नहीं निकलें तो हालात बदतर हो सकते हैं. ऐसे में सफाई कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के इरादे से गुरुग्राम में उन्हें सम्मानित करने का काम किया गया.