ETV Bharat / state

बेटी के साथ जनता के बीच पहुंचे राव इंद्रजीत, जीत का ठोका दावा - हरियाणा समाचार

देशभर में जहां तमाम उम्मीवार और पार्टियां अपने-अपने प्रचार के जरिए जनता के दरबार में हाजिर हो रहे हैं. वहीं गुरूग्राम से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह भी अपनी बेटी के साथ जनता को लुभाने में पूरी ताकत झोंकते नजर आए. राव इंद्रजीत रोड शो के जरीए जनता के बीच पहुंचकर वोटिंग अपील कर रहे हैं.

बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 9:36 PM IST

गुरूग्रामः गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत ने अपनी बेटी आरती राव के साथ मिलकर चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया हैं. इसके लिए आरती राव ने आज सांसद और अपने पिता के करवाए गए विकासकार्यों को गिनवाते हुए गुरुग्राम वासियों से वोट मांगे.

वोटिंग अपील करने जनता के बीच पहुंचे राव इंद्रजीत

प्रचार अभियान में जुटे राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव ने विपक्ष पर निशाना साधा. उनसे जब गुरुग्राम में कांग्रेसी उम्मीदवार कैप्टन अजय सिंह यादव और राव इंद्रदजीत के बीच मुकाबले को लेकर पुछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी की जीत पक्की है और मुकाबला एक तरफा है.

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बादशाहपूर और पटौदी विधान में एक दर्जन से ज्यादा सभाऐं और रोड शो कर लोगों के बीच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी उम्मीदवार आपस में ही लड़ रहे हैं. उनकी मानें तो विपक्ष बीजेपी के सामने चुनाव लड़ने से भी घबरा रहा है.

गुरूग्रामः गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत ने अपनी बेटी आरती राव के साथ मिलकर चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया हैं. इसके लिए आरती राव ने आज सांसद और अपने पिता के करवाए गए विकासकार्यों को गिनवाते हुए गुरुग्राम वासियों से वोट मांगे.

वोटिंग अपील करने जनता के बीच पहुंचे राव इंद्रजीत

प्रचार अभियान में जुटे राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव ने विपक्ष पर निशाना साधा. उनसे जब गुरुग्राम में कांग्रेसी उम्मीदवार कैप्टन अजय सिंह यादव और राव इंद्रदजीत के बीच मुकाबले को लेकर पुछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी की जीत पक्की है और मुकाबला एक तरफा है.

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बादशाहपूर और पटौदी विधान में एक दर्जन से ज्यादा सभाऐं और रोड शो कर लोगों के बीच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी उम्मीदवार आपस में ही लड़ रहे हैं. उनकी मानें तो विपक्ष बीजेपी के सामने चुनाव लड़ने से भी घबरा रहा है.

Download link 
3 files 
2604 GURUGRAM B J P AARTI RAO 1 .wmv 
2604 GURUGRAM B J P AARTI RAO 2 .wmv 
2604 GURUGRAM B J P AARTI RAO BYTE AARTI RAO .wmv 
Message 


=========================


Download link 
2 files 
2604 GURUGRAM B J P AARTI RAO 2 .mp4 
2604 GURUGRAM B J P AARTI RAO BYTE RAO INDERJEET _1.wmv 
=============================================
बाप - बेटी ने तेज किया चुनावी प्रचार 
एक दिन मे दो दर्जन से ज्यादा कार्यक्रम 
बीजेपी उम्मीदवार राव इन्दरजीत सिहं ने प्रचार किया तेज 
दर्जनों छोटे रोड शो और सभाओ के जरिए जीत का दौड हुई तेज 
इन्दरजीत ने बादशाहपूर और पटौदी विधानसभा में किया प्रचार 
तो बेटी आरती राव ने गुरूग्राम और बादशाहपुर में झोकी ताकत 
दोनों ने बताया अपनी जीत को पक्का , नही हैं कोई उम्मीदवार टक्कर में

एंकर - 
गुरूग्राम से बीजेपी उम्मीदवार और केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के साथ उनकी बेटी आरती राव ने अपनी चुनावी अभियान तेज कर दिया हैं ..साथ ही बाप - बेटी ने अपनी जीत को पक्का बताते हुए कहा की कोई भी उम्मीवार उनकी टक्कर में नही हैं इसलिए उनकी जीत एक तरफा हैं ...

वीओ - 1
देशभर में जहां तमाम उम्मीवार और पार्टियों अपने - अपने प्रचार को जरिए जनता के दरबार में हाजिर हो रहे हैं तो गुरूग्राम से बीजेपी उम्मीदवार राव इन्दरजीत सिंह के साथ उनकी बेटी ने भी चुनाव प्रचार के जरिए जनता की अदालत में अपनी पूरी ताकत झोक दी हैं ...केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने आज बादशाहपूर और पटौदी विधान में एक दर्जन से ज्यादा सभाऐ और छोटे - छोटे रोड शो कर लोगों के बीच पहुचे तो बीजेपी को जीताने के लिए वोट की अपील की ...साथ ही कहा की आज देश में बीजेपी की लहर चल रही हैं ...और ये लहर आज तक की सबसे तेज लहर हैं ...साथ ही कहा की उन्हे लोगों का प्यार और बीेजेपी के झुकाव देखने को मिल रहा हैं साथ विपक्षी उम्मीदवार को कहा की आज कोई भी मेरी टक्कर में नही हैं इसलिए उनकी जीत पक्की हैं ...
बाइट - राव इन्द्रजीत सिंह , बीजेपी उम्मीदवार गुरूग्राम 
वीओ - 2
तो वही राव इन्दरजीत सिंह को जीतने के लिए उनकी बेटी आरती राव भी चुनावी दंगल में कूदी हैं और महिला वोटरों को अपने खेमें लाने के लिए लगातार जनता के बीच पहुच रही हैं ...आरती राव ने आज गुरूग्राम और बादशाहपूर विधानसभा मे एक दर्जन के आसपास महिलाओ के साथ सभाऐ की और राव इन्दरजीत को वोट  देने की अपील की हैं ..साथ ही अपने पिता की जीत को एक तरफा जीत बताया ...

बाइट - आरती राव , बेटी , राव इंदरजीत 
वीओ - 3
बरहाल हर पार्टी और उम्मीदवार अपनी - अपनी जीत को आश्वत हैं लेकिन ये तो चुनावी नतीजे ही तय करेगे की जनता किसको संसद तक पहुचाती हैं और किसको संसद की दौड से बाहर का रास्ता दिखाती हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.