गुरुग्रामः पिछले करीब 10 महीने से मजदूर संगठन के कच्चे कर्मचारी पक्के होने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने वन विभाग के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं.
कर्माचारियों का आरोप है कि बीजेपी के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह वन विभाग के मंत्री हैं उसके बावजूद भी उनको अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि 15 साल बीत जाने के बाद भी उन्हें पक्का नहीं किया गया. जिसके चलते प्रशासन से वे काफी नाराज हैं. इसी कड़ी में आशा वर्कर्स के साथ मिलकर वन विभाग कर्मचारियों ने अपनी मांगों का एक पत्र उपायुक्त को सौंपा.
इस दौरान मजदूर संगठन ने चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगामी 4 तारिख को कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के घर से सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.